views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही की है। पालेर गांव में एक मकान पर दबिश देकर एक किलो से ज्यादा अफीम पकड़ी है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। वहीं अफीम तस्करी के मामले में अनुसंधान लगातार जारी है। सहायक नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विजयसिंह मीणा ने बताया कि यह कार्यवाही चित्तौड़गढ़ जिले के पालेर गांव में मंगलवार को हुई। इसमें नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर आरके चौधरी को सूचना मिली थी विजयपुर थाना क्षेत्र के पालेर गांव में अफीम है। इस सूचना पर नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ और कोटा की एक टीम का गठन किया गई। इस टीम ने पालेर गांव में दबिश दी। यहां एक मकान की तलाशी ली। यहां से 1 किलो 250 ग्राम की अफीम बरामद की गई। इस पर नारकोटिक्स की टीम ने पालेर निवासी सत्यनारायण पुत्र नारायण जाट को गिरफ्तार कर लिया। सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि नारकोटिक्स खंड चित्तौड़गढ़ की अधीक्षक रंजना पाठक और मुकेश खत्री (कोटा) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस कार्यवाही में नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर आरके चौधरी, विपिन गुप्ता, सब इंस्पेक्टर शकील अहमद, हवलदार समरथ और विष्णु शामिल थे। आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए है।