views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाने में नकली दस्तावेज के माध्यम से दुकान हड़पने का आरोप लगाते हुवे प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज कराया है। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुवे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है। जानकारी में सामने आया कि शहर के कुंभानगर निवासी विष्णु प्रसाद पुत्र ओंकार लाल मोड़ ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि सुभाष चौक पर तीन मंजिला एक दुकान है। इसमें उपरलापाड़ा निवासी कन्हैयालाल पुत्र उगम लाल सोनी ने बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर की दुकान किराए पर ले रखी है, जबकि सुभाष चौक निवासी कालू पुत्र सीताराम कुमावत ने पहले और दूसरी मंजिल की दुकान पर कब्जा कर रखा है। विष्णु प्रसाद जब अपनी दुकान पर गया तो प्रथम माले की छत पर तोड़फोड़ कर उसमें काम चला रखा था। विष्णु प्रसाद का कहना है कि बिना उसकी अनुमति के किसी भी तरह का काम करना गलत है। जब दोनों आरोपियों को इस बात के लिए टोका तो उन्होंने गली गलौज कर दी। साथ ही विष्णु प्रसाद को जान से मार कर पंखे से लटका देने और सुसाइड नोट डालने की धमकी दी। वहीं यह भी आरोप लगाया गया कि कन्हैयालाल ने प्रार्थी पर यह दुकान राजेश को बेचने का दबाव डाला। दोनों आरोपियों ने फर्जी तरीके से दुकान के दस्तावेज भी बनवा लिए। प्रार्थी विष्णु प्रसाद में थाना कोतवाली में गलत तरीके से संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज करवाया। कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुवे मामले में जांच शुरू कर दी है।