27027
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे 76 पर सुबह करीब 10 बजे पिकअप ने एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया। बाइक सवार चपेट में आने के बाद सड़क पर गिर गया जिससे पीछे आ रहे ट्रक ने कुचल डाला। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बंसीलाल भील निवासी नारायणपुरा बताया गया। मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर आए दिन दुर्घटना से मौत हो जाती है। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंचा। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त कर समझाया गया कि विधायक एवं नेशनल हाईवे पीडी से वार्ता के लिए मौके पर ही बुलाया गया। यदि मौके पर नहीं आए तो वापस रोड जाम कर दिया जाएगा। मृतक का शव अभी रोड पर ही रखी हुई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा है।