28686
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम भट्टो का बामनिया में बीती रात को बदमाशो ने एक मकान से लगभग एक क्विंटल डोडा चूरा और एक क्विंटल डोडा पोस्त चुरा कर ले गए। मकान में एक वृद्धा अपने विमंदित पुत्र के साथ थी। जिसे बदमाशो ने चाकू से डरा धमका कर कमरे की चाबियां लेकर चोरी की वारदात अंजाम दिया। पुलिस को सुबह 11 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची और मौका मुआयना किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव भट्टो का बामनियां में वृद्धा सदा बाई (62) पत्नी केशवानंद भट्ट गत रात अपने मकान में अपने विमंदित दिनेश के साथ कमरे के बाहर बरामदे में सो रही थी। रात एक बजे चार नकाबपोश बदमाशो ने मकान में प्रवेश किया और वहां सो रही वृद्धा के तकिए के नीचे से चाबियां निकालने लगे। वृद्धा के जाग जागने पर उसे चाकू और लोहे के सरिए दिखाकर चुप करा दिया।इसके उपरांत चाबियां लेकर कमरे का देवाजा खोला और वहां रखी पेटियां, बखारी सबका समान निकाल कर बिखेर दिया। जहां उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद बखारी पर बोरों में भर कर रखा लगभग एक क्विंटल डोडा चूरा और लगभग एक क्विंटल डोडा पोस्त चुरा कर ले गए। बदमाशो के डर के मारे वृद्धा की डक्की बंध गई और चिल्ला भी नहीं कर पाई। सुबह इसकी जानकारी सभी को लगी। जानकारी के अनुसार वृद्धा के दो बड़े पुत्र गोपाल और मुकेश चित्तौड़गढ़ रहते हैं। दोनो को इसकी सूचना मिलने पर सुबह अपने गांव आए और पुलिस को सुबह 11 बजे घटना की सूचना दी। जिसके बाद एएसआई सुभाष यादव जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस संबंध में वृद्धा के पुत्र मुकेश ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दी। गौरतलब है कि वृद्धा सदा बाई के अफीम काश्त का 10 आरी का पट्टा हैं। विभाग द्वारा डोडा चूरा नष्ट नहीं करवाए जाने के कारण मकान में रखा हुआ था।