views
चिल्लाने की आवाज पर परिवार वाले बचाने आए तो फरार हो गया आरोपी
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना में पत्नी ने पति पर रात को सोते समय एसिड से हमला करने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी अनुसार तारा देवी मेघवाल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया कि 12 साल पूर्व गोपाल मेघवाल से उसकी शादी हुई थी, ओर एक लड़का भी वह और मेरा पति मंडी में हेमाली करता है। जो पैसा कमा कर लाता है, वह सभी जुआ और सट्टे में उड़ा देता है इस बाबत मना करने पर आए दिन मेरे साथ मारपीट करता है और पैसे खत्म होने पर जुआ खेलने के लिए मेरा पति गोपाल मेरे से और पैसे की मांग करता है। पैसे नहीं देने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है उसने रिपोर्ट में बताया की पति गोपाल ने काफी कर्ज ले रखा है जिसको भी वह चुका नहीं रहे पा रहा था जिसके चलते समूह लोन के पैसे उठाकर कर्जा चुकाने को कहा लेकिन ₹1 भी वह रुपैया भी जुए में लगा दिए और अब उसके नाम से लिए गए समूह लोन जिसकी किस्ते भी नहीं भरता है मेरे द्वारा किश्तें भरने के लिए कहने पर करीब 8-10 दिन से लड़ाई- झगड़ा कर परेशान कर रहा था। मैं रात्रि को घर पर सो रही थी। मेरा पति भी घर पर ही सो रहा था। रात में करीब 3.30 बजे लगभग मेरे पति ने अचानक मेरे मुंह के ऊपर एसिड डाल दिया।जिससे मेरी नींद खुल गई एसिड डाल देने से मेरा मुंह जलने लगा तथा आंखें बन्द हो गई। मेरे चिल्लाने पर मेरे जेठ-जेठानी दौड़कर आए। इस दौरान मौका पाकर पति गोपाल फरार हो गया। फिलहाल पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।साथ ही पीड़ित परिवार का आरोप है की पूरे मामले को दबाने हेतु पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है।