views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में आबकारी महकमे ने बड़े दिनों बाद अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की है। कंटेनर ट्रक में गुजरात ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित 32 लाख अवैध शराब पकड़ी है। इस मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। एल्यूमिनियम की बिल्टी की आड़ में यह अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था। आबकारी अब गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है। जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा ने बताया कि आबकारी आयुक्त व अतिरिक्त आबकारी आयुक्त उदयपुर की और अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर विजय जोशी आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल जोन उदयपुर व मुकेश देवपुरा जिला आबकारी अधिकारी चित्तौडग़ढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में भीलवाड़ा-उदयपुर सिक्सलेन पर मेड़ीखेड़ा फाटक के यहां नाकाबंदी की। इस दौरान भीलवाड़ा की और से गुजरात नंबर का ट्रक आता दिखाई दिया। इसे मय चालक के रुकवा कर तलाशी ली एवं पूछताछ की गयी। पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया की उक्त ट्रक में अंग्रेजी शराब है, जिसे वह गुजरात ले जा रहा था। आबकारी की टीम ने जांच की तो ट्रक के पीछे कंटेनर बॉडी में शराब भरी हुई थी। उक्त कंटेनर बॉडी की सील तोड़ कर खुलवाया तो इसमें विभिन्न ब्रांड की हरियाणा निर्मित 418 पेटी बरामद हुई। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही में टीम में शामिल अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी धनेश प्रसाद खटीक, पीओ ईपीएफ चितौड़गढ़ जगदीशराम विश्नोई व निंबाहेड़ा के हेमराज जाट का विशेष योगदान रहा। मामले में आबकारी की टीम ने ट्रक के चालक जालौर मोहनलाल पुत्र सुखराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। इससे आबकारी की टीम की और से पूछताछ जारी है।