views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कुंभानगर स्थित एक मकान में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इसमें घर का सारा सामान जल गया। दो दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के दौरान व्यवसायी का 20 साल का पुत्र घर में ही टीवी देखने में व्यस्त था। वो तो गनीमत रहा कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने आवाज लगा कर युवक को बाहर निकाला। बाद में काफी लोग एकत्रित हो गए और आग बुझने का प्रयास शुरू किया। जानकारी में सामने आया कि आग लगने की घटना दिलीप पुरोहित के मकान में हुई। धुंवा उठता देख पड़ोसी दौड़े और दमकल मंगवाई। इस संबंध में पड़ोसी रतनलाल लोधा ने बताया कि वे निकट स्थित दुकान में बैठे थे। इसी दौरान दिलीप कुमार पुरोहित के मकान से धुंआ निकलते हुए देखा। उस दौरान दिलीप चौबे सहित अन्य लोग मौके पर आ गए। अंदर दिलीप कुमार पुरोहित का छोटा बेटा गोटू भी था, जो आग लगने के बाद बाहर आ गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद मौके पर दो फायर ब्रिगेड बुलाया गया। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस संबंध में दिलीप कुमार पुरोहित ने बताया कि रोज की तरह सुबह अपने सर्विस सेंटर पर चले गए थे जबकि पत्नी मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गई हुई है। पीछे से उनका छोटा बेटा गोटू घर पर अकेला था। आसपास के लोगों ने जब देखा तो सबने सूचना दी कि घर में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि ऐसे में लाखों का नुकसान हुआ है लेकिन अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है ठीक कितने का नुकसान हुआ है। घटना के दौरान व्यवसाई का बेटा गोटू घर के अंदर था और टीवी देख रहा था। वह टीवी देखने में इतना खोया हुआ था कि घर में आग लग गई उसे पता तक भी नहीं चला। बाहर से धुआं देख कर पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने आवाज लगाई और बाहर निकाला। इस दौरान पड़ोसी भी मौके पर आ गए थे।