views
एसडीएम ने लाठीचार्ज करने के दिए आदेश, विद्यार्थियों में मची अफरा तफरी
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड के सियाखेड़ी गांव में मंगलवार को शिक्षक का स्थानांतरण को लेकर विद्यार्थियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया। वही, एसडीएम ने पुलिस को लाठीचार्ज करने का आदेश दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही, धोलापानी पुलिस ने विद्यार्थियों को हाईवे जाम के लिए उकसाने के आरोप में 31 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार सियाखेड़ी स्कूल में विगत 15 सालों से सेवाएं दे रहे शिक्षक गौतम जणवा का रूटीन प्रक्रिया के तहत सियाखेड़ी स्कूल से पीपलखूंट स्थानांतरण हो गया। अध्यापक का स्थानांतरण रोकने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं ने अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार सुबह 7 बजे वे स्कूल के मुख्य द्वार के बाहर जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का आरोप था कि स्थानांतरित होकर गए टीचर को तुरंत प्रभाव से यहां लगाया जाए। इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो एसडीएम विनोद मल्होत्रा, डीएसपी मनीष बड़गुर्जर, नायब तहसीलदार मोहनलाल, सीबीईओ तथा धोलापानी थाना प्रभारी पेशावर खान मौके पर पहुंचे। और छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश की। लेकिन छात्र-छात्राएं नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। इस पर एसडीएम विनोद मल्होत्रा ने पुलिस को लाठी चार्ज करने का आदेश दिया। यह सुनकर छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। छात्र-छात्राएं इधर-उधर भागते नजर आए। इस घटना को लेकर सियाखेड़ी के लोगों ने प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।
पुलिस पर पथराव, गाड़ियों के शीशे फूटे
इधर,डीएसपी मनीष बड़गुर्जर ने बताया कि सियाखेडी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा विज्ञान व गणित विषय पढाने वाले अध्यापक गौतम लाल जणवा का स्थानान्तरण सियाखेडी से पीपलखुंट हो गया। स्थानान्तरण निरस्त करवाने की मांग को लेकर स्कूल के बच्चों को कुछ ग्रामीण उकसा कर रोड पर प्रदर्शन कर रोड जाम कर रहे थे। इस पर धोलापानी उप निरीक्षक पेशावर खान, भंवरसिंह, भंवरलाल, रामलाल,महिला कांस्टेबल पिंकी, नारायण सिंह सियाखेडी पहुंचे। जहां स्कूल के सामने नेशनल हाईवे के पास करीब 50-60 स्कूल के छात्र-छात्राए एकत्रित हो होकर प्रदर्शन कर रहे थे। गांव के 25-30 लोग स्कुल के पास खड़े होकर छात्र छात्राओं को रोड जाम करने के लिए उकसा रहे थे।
जिसके बाद पुलिस ने करीब तीन दर्जन लोगों के खिलाफ हाइवे रोकने का मामला दर्ज किया।
हाइवे रोका, एम्बुलेंस को भी नही दिया रास्ता
मौके पर एसडीएम विनोद मल्होत्रा, पुलिस उपाधीक्षक मनीष बड़गुर्जर, नायब तहसीलदार शिक्षा विभाग अधिकारियों ने छात्र-छात्राओ से समझाईश कर उनकी समस्याओं से उच्चाधिकारियो को अवगत करवाने का विश्वास दिलवाया। लेकिन ये लोग व छात्र छात्राए नहीं माने और नेशनल हाईवे 56 पर खड़े रहकर आने जाने वाले राहगीरों को रोक कर रोड पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। काफी समझाईश के बाद भी नहीं माने और गौतमलाल के स्थानान्तरण तुरन्त निरस्त करवाने की मांग पर अडे रहे और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे राहगीरो के आवागमन में काफी समस्या हुई। सड़क के दोनो और वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान रोगी को लेकर आ रही एम्बुलेंस को भी लोगो ने रास्ता नही दिया। उसके बाद फिर एसडीएम और डिप्टी ने लोगों और छात्र-छात्राओ से समझाईश करने का प्रयास किया। लेकिन भीड़ में से कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। छात्र-छात्राए इधर-उधर भागने के लिए गिर पड़े ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
समझाइश से नही माने तो लोगो पर किया हल्का बल प्रयोग - एसडीएम
स्कूल के छात्र-छात्राएं चित्तौड़-प्रतापगढ़ हाईवे को रोककर प्रदर्शन कर रहे थे। छात्र छात्राओं व लोंगो ने 3 घंटे तक नेशनल हाईवे को जाम कर रोके रखा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। छात्र-छात्राओं की मांग थी कि स्थानांतरित होकर गए टीचर का स्थानांतरण तुरंत रद्द हो तथा इसी स्कूल में उन्हें लगाया जाए। यह हमारे हाथ में नहीं है। यह प्रक्रिया सरकार की एक रुटिंन प्रक्रिया है। जिसके तहत अध्यापक का अन्यत्र स्थानांतरण हुआ है। वही, एक शिक्षक के स्थानांतरण होने के बाद सियाखेड़ी स्कूल में चार टीचर और लगवा दिए गए हैं। फिर भी छात्र-छात्राएं नहीं मान रहे थे। गांव के कुछ असामाजिक तत्व छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन करने तथा हाईवे रोकने के लिए बरगला रहे थे।असामाजिक तत्व के कहने और बरगलाने से छात्र - छात्राओं ने हाईवे से जाम नहीं हटाया तो उन्होंने अपने स्तर से हल्का पर बल प्रयोग कर हाईवे से असमाजिक तत्वों व छात्र-छात्राओं को तितर-बितर किया तथा हाईवे पर आवागमन सुचारू करवाया।
विनोद कुमार मल्होत्रा, एसडीएम छोटीसादड़ी