views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड क्षेत्र के कचरिया खेड़ी गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। खदान में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई है। तीन जनों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी में सामने आया कि डोरिया गांव में प्रतिमा की स्थापना हुई थी, जिसका विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन के लिए प्रतिमा को कचरिया खेड़ी गांव की खदानों में लेकर गए। यहां गहराई में चले जाने से तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने तीनों को बाहर निकाल कर निंबाहेड़ा चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में हाहाकार मच गया। घटना को लेकर निंबाहेड़ा सदर थानाधिकारी तुलसीराम ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ है। इन तीनो की उम्र 15 से 18 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और कार्यवाही शुरू कर दी है।