4410
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ थाना अंतर्गत सांगरिया गांव में गुरुवार को एक प्रसादी कार्यक्रम में भाग लेने आए भील समाज के 2 दर्जन से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इन सभी को मंगलवाड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए तीन अलग-अलग एंबुलेंस से जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रैफर किया है।
जानकारी में सामने आया कि मंगलवाड़ क्षेत्र में आने वाले सांगरिया गांव में एक देवरे पर भील समाज की ओर से प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेने के लिए समाज के लोग अलग-अलग गांव से एकत्रित हुए। यहां प्रसादी ग्रहण करने के कुछ देर बाद कई लोगों को उल्टी होने से हड़कंप मच गया। फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों को मंगलवाड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से सभी लोगों को प्रार्थमिक उपचार के बाद अलग-अलग तीन 108 एंबुलेंस की सहायता से चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया। यहां पर इन सभी का उपचार शुरू किया गया। इधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंची और इस पूरे प्रकरण की सूचना संबंधित मंगलवाड़ थाना पुलिस को दी है।