views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शुक्रवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर उपखण्ड क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए। वही, देर शाम अपने खेत से कृषि कार्य कर घर लौट रहे युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों ने देर रात्रि तक काफी तलाश किया। लेकिन युवक का पता नही चला। दूसरे दिन सुबह आठ बजे के लगभग युवक का शव धावटा विद्यालय के पीछे नदी में झाड़ियों में अटका मिला। जिसे ग्रामीणों की सहायता छोटीसादड़ी मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि रात्रि करीब आठ बजे सूचना मिली कि राजेश यादव नाम का व्यक्ति नदी के तेज बहाब में बह गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों की सहायता से युवक की तलाश करने लगे। घना जंगल व तेज बारिश के कारण युवक का कुछ पता नही चला। अल सुबह रेस्क्यू टीम के साथ युवक की तलाश शुरू की। जिस पर आठ बजे के लगभग युवक का शव धावटा विद्यालय के सामने नदी के बीच झाड़ियों में फंसा मिला। रेस्क्यू टीम व ग्रामीणों परिजनों की सहायता से युवक के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए छोटीसादड़ी चिकित्सालय मोर्चरी में रखा गया। जहाँ शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपर्द कर दिया जाएगा।