views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के जोधा पटेल की खेड़ी गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत हो गई, तो वहीं पुत्र सहित एक अन्य को हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार जोधा पटेल जी की खेड़ी गांव में शनिवार दोपहर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिससे पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई, तो वही पुत्र सहित एक अन्य को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेेेफर किया गया। बताया गया कि उपखंड क्षेत्र के जोधा पटेल जी की खेड़ी गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से सुुड़ालाल पिता बाबूलाल कंजर उम्र 32 वर्ष निवासी जोधा पटेल की खेड़ी, विनोद कुमार पिता मदनलाल कंजर उम्र 28 वर्ष निवासी जोधा पटेल की खेड़ी, अंकित पिता सुड़ालाल कंजर उम्र 6 वर्ष गंभीर घायल हो गए जिन्हें बेगूं उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां सुुड़ालाल पिता बाबूलाल कंजर उम्र 32 वर्ष निवासी जोधा पटेल की खेड़ी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि विनोद कुमार पिता मदनलाल कंजर निवासी जोधा पटेल की खेड़ी एवं अंकित पिता सुड़ालाल कंजर निवासी जोधा पटेल की खेड़ी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा समय से उपखंड क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ ही मध्यम एवं तीव्र बारिश का क्रम जारी था। सूचना पर बेगूं थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल मय जाब्ता मौके पहुँचकर घटना की जानकारी ली, तथा मृतक के शव केे पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।