views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी केंद्र सरकार की ओर से कुछ दिनों पूर्व जारी की गई नई अफीम नीति लागू होने व अफीम किसानों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को अचानक नारकोटिक्स कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने विभाग के तीनों खंडों में जाकर निरीक्षण किया, जिसमें विभाग के कार्यालयों के सीसी टीवी कैमरे बंद पाए जाने के साथ कई अन्य अनियमितताएं भी पाई गई इसके लिए सांसद जोशी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने का निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि दलाल जैसे लोग इस कार्यालय से दूर रखा जाए। जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी सोमवार को अचानक नारकोटिक्स कार्यालय पहुंच गए। यहां पर अफीम बंदोबस्त कार्य की तैयारी चल रही थी। अचानक सांसद को देख कर नारकोटिक्स महकमे के कर्मचारी भी हक्के बक्के रह गए। यहां चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने तीनों ही खंड का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया कि किसानों की ओर से कोई शिकायत दी गई थी। इसी शिकायत के चलते वे औचक निरीक्षण के लिए कार्यालय में पहुंच गए थे। इस दौरान कुछ अनियमितताएं भी देखने को मिली। सांसद जोशी ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों की समस्याओं को ध्यान से सुना जाए और संतोषप्रद जवाब दिया जाए।इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कुछ दिनों पूर्व नई अफीम पॉलिसी जारी की गई है, जिससे कई अफीम काश्तकारों को लाभ होगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस नीति के लागू होने से जिन अफीम किसानों के पट्टों का किसी न किसी कारण से निरस्तीकरण कर दिया गया था उन्हें पुनः आवंटन करने का कार्य किया जाना है। वहीं उन्होंने कहा कि आज औचक निरीक्षण के दौरान विभाग के कार्यालय में लगे सीसी टीवी कैमरे बंद पाए गए। इससे पारदर्शिता का हनन हो रहा है। वहीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ सीसी टीवी कैमरा चालू करने के निर्देश दिए। विभाग में आने वाले अफीम किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान शीघ्रता से करने के भी निर्देश दिए। सांसद जोशी ने बताया कि नारकोटिक्स महकमें के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दलाल टाइप के जो लोग बार-बार कार्यालय में आते हैं उन लोगों को यहां से दूर रखा जाए। साथ ही एनसी एवं डीएनसी से बात करके सीसी टीवी कैमरे लगातार देखने के लिए आग्रह किया है। निरीक्षण के दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद के साथ पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, धनेतकला सरपंच रणजीत सिंह, ओछडी सरपंच मुकेश गुर्जर सहित कई अफीम किसान भी मौजूद रहे।