3003
views
views
बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीज पेमीदेवी भगाराम की डब्लूबीसी कम होने के कारण फ्रेश रक्त बी पॉजिटिव की तुरंत आवश्यकता पड़ी।
परिवारजन ने अपने रिश्तेदारों के खून की जांच कराई। किंतु किसी का भी ब्लड बी पॉजिटिव नहीं पाया गया। ऐसे में परिजन के मिलने वाले टीबी विभाग में कार्यरत नवीन कुमार राठौड़ ने साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद से संपर्क किया। उन्होंने तुरंत सभी रक्त समूह में एक पोस्ट बनाकर सोशियल मीडिया पर शेयर की। तत्पश्चात मालानी रक्तदाता समूह के सक्रिय रक्तवीर सुरेश वडेरा ने पोस्ट को पढ़ा। उन्होंने तुरंत अबरार मोहम्मद से संपर्क किया और ब्लड बैंक रक्तदान करने पहुंच गए। इस दौरान नवीन कुमार राठौड़ सहित उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी की आभा साफ नजर आ रही थी।