views
बाड़मेर। कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कृषि विज्ञान केंद्र विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे है। इसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी के द्वारा महावीर शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडामालानी में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया और इसमें सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। उसके अंदर विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य गेनाराम माली, बाबूलाल इत्यादि स्टाफ उपस्थित रहे। इसी कड़ी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राठौड़ों की ढाणी में भी स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। तथा डॉ. गीतेश मिश्र विषय विशेषज्ञ पशुपालन ने बताया कि स्वच्छता एक हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और हम सबको एवं स्वस्थ रहकर पूरे देश को स्वच्छ रखने का संकल्प कर अपने आसपास के सामाजिक धार्मिक स्थलों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे कम से कम संक्रमण और बीमारियां कम फैले। इस दौरान डॉ. रावता राम विद्यार्थियों के जीवन में स्वछता की महत्ता पर प्रकाश डाला।