views
सीधा सवाल। गंगरार। ट्रैक्टर को चोरी करने वाले व सहयोगी सहीत 3 को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी शिव लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों प्रेम बाई पत्नी भगवान लाल पूर्विया गाडरी, निवासी रायपुरिया, थाना- गंगरार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया उनके नाम पर एक ट्रेक्टर स्वराज 742 एफई जिसके नम्बर आरजे 09 आरडी 0454 हैं। उक्त ट्रेक्टर को रोजाना की तरह 12 जुलाई 2022 को सायं काल करीबन 9 बजे घर के बाहर खड़ा किया था । दुसरे दिन प्रातः जब जाग हुई तो मौके पर से ट्रेक्टर घायब था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेक्टर को चुरा लिया गया । मेरे द्वारा व परिजनो द्वारा आस पास कई जगहों पर ट्रेक्टर की तलाश की। लेकिन ट्रेक्टर का कहीं कोई पता नहीं चल पाया हैं। वही मौके पर ट्रेक्टर के बुवाई करने की मशीन लगी हुई थी। जिसे रात्री में अज्ञात चौर ट्रेक्टर से अलग खोल कर रख गये । उक्त मशीन खोलने के दौरान अज्ञात लोगों की मोटरसाईकिल की चाबीया मौके पर ही छुट गई थी । जिसे लेकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये एवं चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस की एक
विशेष टीम बनाई गई। प्रकरण हाजा के माल मशरूका की तलाश हेतु हयुम्न इंटेलिजेंस एवं तकनिकी साधनो का प्रयोग किया गया। दौरान तलाश पाया की प्रकरण हाजा का माल माशरूका ट्रैक्टर राजमल उर्फ राजू लाल जाट पुत्र रामेश्वर लाल जाट उम्र 24 साल निवासी अमरगढ पुरानी पुलिस थाना बागौर जिला भीलवाडा द्वारा चोरी का खरीद कर बजरी के परिवहन के कार्य में चला रहा है। जिस पर विशेष टीम द्वारा राजमल की तलाश की गई।प्रकरण हाजा माल मशरूका ट्रेक्टर सहीत 20 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। एवं 14 अक्टूबर 2022 को खरीददार महादेव पुत्र पृथ्वीराज जाट उम्र 22 वर्ष निवासी थम्बोला पुलिस थाना माण्डल जिला भीलवाडा व सहयोगी महावीर पुत्र गणेश बैरवा उम्र 26वर्ष निवासी सादास पुलिस थाना बनेडा जिला भीलवाडा को गिरफतार कर अनुसंधान किया गया। साथ ही शनिवार को माल मशरूका चुराने का मुख्य अभियुक्त जगदीश पुत्र नानूराम बैरवा निवासी रायपुरिया को गिरफतार कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया जहां से हर तीनो अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।