50442
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सदर थाना अंतर्गत ग्राम मढ़ा गुलफरोशन के पास एक कुए में एक युवक डूब गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम नरसिंहगढ़ निवासी 19 वर्षीय राम सिंह पुत्र भेरू सिंह रावत जोकि ग्राम मढ्ढा के आगे पेट्रोल पंप के सामने शंकर लाल माली के कुवे में गिर जाने की सूचना पर सैंकड़ों कि तादाद में ग्रामीण एकत्र हो गए सूचना पर सदर थाना पुलिस से हेड कांस्टेबल बाबू लाल मीणा जाप्ता सहित मौके पर पहुंच लाश कों कुए से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे है।
इस अवसर पर मरजीवी पूर्व सरपंच राजपाल सिंह कदमली, रानीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल जाट, पटवारी भगवती, हरविंदर आदि भी सहयोग कर रहे है।