views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन से गिर कर एक युवती की मौत हो गई। यह युवती चित्तौड़गढ़ से कपासन जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। रेलवे थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
रेलवे थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि सिंहपुर कपासन निवासी चेतना (22) पत्नी प्रहलाद जाट चित्तौड़गढ़ से कपासन जा रही थी। उसने जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी में बुकिंग करवाई थी। बेड़च नदी पुलिया के पास चेतना ट्रेन से नीचे गिर गई। सोमवार रात को करीब 9-9:30 बजे सूचना मिली की एक महिला पटरी पर गिरी हुई है। रेलवे थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर देखा तो महिला की सांसे चल रही थी। उसे तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। उसके पास से मिले आधार कार्ड के हिसाब से उसकी पहचान हुई और उसी के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गई। कपासन से उसका पति प्रहलाद जाट भी चित्तौड़गढ़ पहुंचा, लेकिन मंगलवार सुबह चेतना की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पांव फिसलने से गिरना ही प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है।