views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के मधुवन क्षेत्र में हुई 36 कारों के कांच फोड़ने की वारदात का सदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया की दिनांक 16 दिसम्बर की मध्य रात्री को अज्ञात बदमाशों ने थाना सदर क्षेत्र के पौश कॉलोनी मधुवन में करीब 35 लग्जरी कारो के शिशे तोड़ दिये इस घटना से क्षेत्र वासियों में नारजगी थी इस संबंध में उच्चधिकारियों को ज्ञापन भी दिये गये थे। घटना की गंभीरता को देखकर सदर थानाधिकारी को जल्द ही खुलासा करने के निर्देश दिये। थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा थाना सदर चित्तौडगढ़ के निर्देशन में थाना सदर के पुलिसकर्मी एवं साईबर सैल की टीम को मिलाकर पचास पुलिसकर्मियों को इस घटना के खुलासे के लिये लगाया गया। हेड कांस्टेबल भुपेन्द्रसिंह कांस्टेबल हेमवृतसिंह, भजन लाल, सुरेन्द्रपाल, दिपक कुमार सहित करीब 50 पुलिसकर्मियों द्वारा तकनिकी एवं गहनता से जांच करते हुवे कानि. भजनलाल एवं दिपक कुमार को महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुवा जिसके आधार पर दो विधी से संघर्षरत बालको को डिटेन किया गया। दौराने पुछताछ एक विधी से संघर्षरत बालक ने बताया की उसकी गर्लफ्रेन्ड मधुवन क्षेत्र में रहती थी जिससे वह बात करने की कौशिश कर रहा था लेकिन उसने बात करने से मना कर दिया था। इस बात से नाराज होकर वह अपने साथी को साथ लेकर मधुवन क्षेत्र के ही एक परिचित से स्कुटी मांगकर लाया और करीब 30 से 35 गाडियों के शिशे फोड़कर चोरी करना बताया है। उक्त घटना के संबंध में प्रार्थी श्री ने थाने पर प्रकरण दर्ज कराया था जिसमें उक्त दोनो बालको डिटेन किया जाकर अनुसंधान एएसआई सोहनलाल द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यवाही में श्री भजनलाल, कानि. 530, श्री दिपक कुमार कानि. 1553 की विशेष भूमिका रही है।