11844
views
views
बाड़मेर। जिले के धनाऊ पंचायत समिति प्रधान कांग्रेस नेत्री शम्मा बानो के जन्मदिवस पर एलियाश खान जंज व सलीम खान मीठीसर ने बताया कि बाड़मेर मुख्यालय में ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के बैनर तले सुमेर गौशाला में गायों को हरा- चारा गुड़ दिया और राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल फ्रूट वितरण कर शम्मा बानो ने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना की मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के नायब सचिव मोहम्मद हारून कोटवाल,साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी सयोजक आवेश रजा हाले पोतरा द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंटकर जन्मदिवस की बधाई दी, अंबेडकर नि:शुल्क कोचिंग सेन्टर में ग्रहण कर रहे बच्चो को बुक्स पेन पेंसिल वितरण किए गए वहीं अंबेडकर नि:शुल्क कोचिंग के पवन कुमार व समस्त सदस्य और सलीम खान मिठीसर, इलियास खान बिशाला ने मिलकर प्रधान शम्मा बानो गुलदस्ता भेंट किया प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान जमाल खान कोनरा, सरपंच प्रतिनिधि हैदर खान,गुलाम खां शम्मा, लतीफ मिठीसर, हाजी खां, मिठु खां, सलीम खान मिठीसर, इलियास खान बिशाला सहित कई कार्यकर्ता रहे मौजूद।