views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। लंबे समय से पैलेस ऑन व्हील्स यानी शाही ट्रेन का जिम्मा उठाया रहे प्रदीप बोहरा से ट्रेन और पर्यटन को लेकर बात हुई है। उन्होंने कहा कि यह चौथा वर्जन सभी के सामने है। इस बार भी शाही ट्रेन में काफी बदलाव किए थे। आगामी वर्ष में भी इसमें कुछ बदलाव होंगे। शुक्रवार शाम को यह ट्रेन चितौड़गढ़ पहुंची। इस दौरान प्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि विश्व में कुल 10 लग्जरी ट्रेन है। इनमें से एक पैलेस ऑन व्हील है। इसकी शुरुआत सबसे पहले 26 जनवरी 1982 को सबसे पहले हुई थी। उसके 25 साल बाद दूसरी लग्जरी ट्रेन शुरू हुई, इसलिए इसे मदर ऑफ ऑल लग्जरी ट्रेन कहा जाता है। खुशी है कि इस ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है, जबकि अन्य लग्जरी ट्रेन कोविड के बाद अभी भी शुरू नहीं हुई। हमें यकीन है कि यह राजस्थान टूरिज्म को मुनाफा जरूर दिलाएगा। फरवरी महीने तक अब लगातार इसके फेरे होंगे। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन नए साल पर जैसलमेर जायेगी और सेलिब्रेशन ट्रेन में ही सफर के दौरान किया जाएगा। इसके लिए ट्रेन में खास सजावट भी की गई है। उन्होंने कहा कि शाही ट्रेन के पर्यटक चित्तौड़ दुर्ग को काफी पसंद करते है। उन्हें विशाल किला और यहां का वैभव सबसे ज्यादा पसंद आता है। वे कल्पना करते है कि उस समय इसका वैभव कितना शानदार रहा होगा। उन्होंने बताया कि कई बार चित्तौड़ दुर्ग घूमने के बाद पर्यटकों से बात होती है। दुर्ग देख पर्यटक अभिभूत होते है। हमने उन्हें कई हवेलियां, महल, किला दिखाते है। लेकिन उन्हें चित्तौड़ का विशाल किला और वैभव सबसे ज्यादा पसंद आता है। उन्होंने बताया कि पर्यटक ये जान कर शॉक्ड होते है कि बिना लाइट और जनरेटर के सिर्फ हथौड़े और छैनी से यह किला खड़ा किया था। लाइट एंड साउंड से उन्हें इस बात की जानकारी मिली की यहां के महाराजाओं ने मुगलों से कितना टफ फाइट किया था। प्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि 2023 में ट्रेन में दूसरी सुविधाओं को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। जैसलमेर में अभी जॉइराइड शुरू की गई है और उसके साथ ही जयपुर में भी कुछ सुविधाएं हुई है, जिन्हें टिकट अमाउंट में ही जोड़ कर पर्यटकों को एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों को इंडिया में मनाए जा रहे सभी फेस्टिवल को लेकर काफी उत्साह रहता है। न्यू ईयर जैसलमेर में मनाया जाएगा। इसके लिए ट्रेन में सजावट की गई है। साथ ही पर्यटकों को काफी उत्साह है कि शाही ट्रेन में किस तरह का सेलिब्रेशन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार ट्रेन में जिम और स्पा में चेंज किए गए। इसके अलावा मेनू भी अपग्रेड किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया यह शाही ट्रेन सबसे ज्यादा फेमस है। क्योंकि हम 7 दिन में मैक्सिमम डेस्टिनेशन दिखाते हैं। उसमें फोर्ट-पैलेस, हवेलियां सब घूमाते हैं। इसके अलावा एलीफेंट राइड, कैमल राइड और जीप सफारी भी करवाते हैं। सबसे अच्छी बातें की सबसे लास्ट में इन्हें ताजमहल भी लेकर जाते हैं। शाही ट्रेन के स्टाफ काफी दिल से काम करते हैं।