views
शव का पीएम करा पुलिस ने परिजनों को सौंपा
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। सदर थाना अंतर्गत ग्राम मल्ला चारण में एक युवक ने अपने गले में फांसी का फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली सदर थाने से एएसआई शंकर लाल शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 वर्षीय गिरधारी लाल पुत्र राजू भांभी निवासी मल्लाचारण के चचेरा भाई कैलाश भांभी ने बताया की 25 वर्षीय गिरधारी लाल ने रविवार को साय घर में लगे पंखे पर रस्सी का फंदा लगा कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया जिसे आस पड़ोसीयो के सहयोग से उतार कर जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर इरशाद शेख ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया । डॉक्टर ने बताया की मृतक के गले में रस्सी के निशान भी पाए गए मृतक के घर पर पिता पत्नी व एक पुत्री है बाकी सभी लोग भाई वगैरा गुजरात में काम करते है। आत्म हत्या के कारणों का पता नही चला है । पुलिस प्रकरण में जांच कर रही भ है। लाश को रविवार रात्रि को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था जिसका सोमवार को सुबह पिता राजू लाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने पीएम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दीया है ।