views
सीधा सवाल।चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर इलाके में सोमवार दोपहर क्रिकेट खेल रहे पिता-पुत्र ने एक युवक पर हमला कर के उसका सिर फोड़ दिया। इस युवक के सिर में 12 टांके आए। इस युवक ने क्रिकेट खेल रहे पिता-पुत्र को टोका था कि बॉल से मकान की खिड़कियों में लगे कांच और कार के कांच ना टूट जाएंगे। इसी बात पर , क्रिकेट खेल रहे अधेड़ ने बैट से युवक पर हमला कर दिया, जिससे व घायल हो गया और जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाना पड़ा। घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई।
जानकारी में सामने आया कि यह घटना सोमवार को शहर के प्रतापनगर इलाके में हुई। इसमें प्रतापनगर हाल मधुवन निवासी अमित पुत्र शिवप्रकाश पांड्या पर हमला हुआ है। बैट से हमला करने का आरोपी इनके ही पड़ोस में किराए के मकान में रहता है। घटना को लेकर सुशील मंडोवरा ने बताया कि प्रतापनगर में पिता-पुत्र बाहर सड़क पर क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान उनकी बॉल इधर उधर जा रही थी। इस पर अमित ने उन्हें इस बात के लिए टोका और कहा कि बाहर रखी कार के कांच और घर के अंदर खिड़कियों के कांच टूट सकते हैं। इस बात से क्रिकेट खेल रहे अधेड़ उम्र के व्यक्ति को इतना गुस्सा आया कि उसने बैट से अमित पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे उसके सिर, हाथ और पांव में काफी चोटें लगी। बताया गया है कि अचानक हुए हमले से मौके पर सब दौड़ आए। सब अमित को लेकर जिला हॉस्पिटल पहुंचे और वहां उसे भर्ती करवाया। सुशील मंडोवरा ने बताया कि अमित मुंबई में रहकर इंजीनियरिंग की जॉब कर रहा है। छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था। इस हमले से उसके सिर पर इतनी चोट आई कि 7 टांके लगाने पड़े। पड़ोसी उन दोनों पिता-पुत्र को नहीं जानते। उनका कहना है कि यह कुछ दिन पहले ही किराए पर रहने के लिए आए थे, इसलिए कोई उनका नाम तक नहीं जानता।