55818
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड मुख्यालय पर संचालित वंडर सीमेंट में एक बार फिर हादसा पेश आया है जहां एक व्यक्ति की हादसे में जान चली गई है। वहीं हादसे को लेकर परिजन और समाज के लोग प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए फैक्ट्री गेट के बाहर एकत्रित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार राशमी उपखंड के बुढ़ निवासी राजेश पुत्र बरदी शंकर तेली वंडर सीमेंट में बॉयलर में काम करता था बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और बाद में परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिली। जानकारी में सामने यह भी आया है कि हादसे का शिकार हुआ मृतक स्थाई कार्मिक के तौर पर वंडर सीमेंट में काम कर रहा था। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग और परिजन फैक्ट्री गेट के बाहर एकत्रित हो गए हैं वही पुलिस भी मौके पर मौजूद है।