10290
views
views
सीधा सवाल के 11 वें स्थापना दिवस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कृपलानी ने काटा केक
सीधा सवाल । निंबाहेड़ा। आज के दौर में समाचार पत्र का प्रकाशन बड़ा मुश्किल कार्य है। लेकिन फिर भी इस बात की सत्यता से इनकार नहीं किया जा सकता आज के दौर में भी अखबार प्रासंगिक और विश्वसनीय है। यह विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने सीधा सवाल के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन में रखें। पूर्व मंत्री कृपलानी ने कहा कि आज भले ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का दौर है। वही सोशल मीडिया भी मजबूती के साथ एक माध्यम बनकर उभरा है। लेकिन इन सबके बीच अखबार अपनी पूर्ण प्रासंगिकता के साथ लोगों के विश्वास पर खरे उतर रहे हैं। सीधा सवाल से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सीधा सवाल समाचार पत्र स्थानीय समस्याओं सामाजिक मुद्दों और समसामयिक घटनाओं पर पूरी मुखरता के साथ समाज के बीच सत्यता को रखने में हमेशा आगे रहा है। अपने संबोधन के दौरान सीधा सवाल की टीम को प्रगति की शुभकामनाएं देते हुए समाचार पत्र के राष्ट्रीय स्तर तक प्रसारित होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि निंबाहेड़ा में कई समाचार पत्र प्रकाशित होते हैं। लेकिन क्षेत्र के पाठक भी स्थानीय अखबारों को पूरा सहयोग करते हैं। इसी के साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने अपने पत्रकारिता के कार्यकाल के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए समाचार प्रकाशन और समाचार पत्र संचालन को लेकर आने वाली कठिनाइयों का जिक्र करते हुए लगातार समाचार पत्र के 11 वर्षों तक संचालन के लिए समाचार पत्र के संपादक मानवेंद्र सिंह चौहान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक कठिन कार्य है वही उससे भी मुश्किल काम समाचार पत्र के प्रकाशन का है। निरंतर प्रकाशन के साथ समाचार पत्र की प्रगति की कामना की। इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख चिकित्सक डॉ महेंद्र शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सीधा सवाल समाचार पत्र की उत्तरोतर प्रगति की कामना करते हुए समाचार प्रकाशन और निरंतरता के लिए बधाई दी। समाचार पत्र के संरक्षक भंवरपाल सिंह चौहान, जेके सीमेंट वर्क्स पर एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा ,सीएसआर प्रभारी मनीष, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, किसान मोर्चा के गब्बर अहीर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख, भाजपा के नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी ने भी अपनी गरिमामई उपस्थिति के साथ मंच को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन सीधा सवाल के निंबाहेड़ा ब्यूरो चीफ दिलीप बक्षी ने किया।
सब के सहयोग से मिली सफलता
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए सीधा सवाल समाचार पत्र के संपादक मानवेंद्र सिंह चौहान ने आगंतुक अतिथियों के स्वागत के साथ सीधा सवाल समाचार पत्र प्रकाशन, प्रसारण और वितरण से जुड़े सभी सीधा सवाल परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता एक व्यक्ति की सफलता नहीं होती है बल्कि साथ काम करने वाली पूरी टीम की सफलता है। अपने संबोधन के दौरान संपादक मानवेंद्र सिंह ने आगंतुक अतिथियों का कार्यक्रम में गरिमामई सानिध्य देने के लिए स्वागत किया वहीं सीधा सवाल से जुड़े पाठकों और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समाचार पत्र को सहयोग उपलब्ध करने वाले सभी का आभार भी व्यक्त किया।
चित्तौड़ सहित अन्य जिलों में प्रसारित हो रहा अखबार
चित्तौड़ सहित अन्य जिलों में प्रसारित हो रहा अखबार
समाचार पत्र का परिचय देते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के जिला प्रभारी अखिल तिवारी ने मंच साझा करते हुए कहा कि दैनिक सीधा सवाल समाचार पत्र चित्तौड़गढ़ जिले सहित प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, सिरोही में भी प्रकाशित और प्रसारित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के संवाददाताओ की महत्वपूर्ण भूमिका है। अखबार के साथ-साथ डिजिटल माध्यम में भी सीधा सवाल पूरी सक्रियता के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति समाज के बीच दर्ज करा रहा है। चित्तौडगढ ब्यूरो प्रभारी अखिल तिवारी ने टीम से जुड़े सभी सदस्यों को आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग निरंतर बनाए रखने की अपील भी की।
पत्रकारिता जगत से जुड़े गणमान्य जनों का किया सम्मान
मुख्य समारोह के आरम्भ में मुख्य अतिथियों द्वारा मां भारती की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात संपादक मानवेंद्र सिंह चौहान ने आगंतुक अतिथियों का उपरना ओढा कर स्वागत किया। वही सभी आगंतुक अतिथियों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा व 11 वे स्थापना दिवस का स्मृति चिन्ह के रूप में तश्वीर भेंट की। इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का सीधा सवाल टीम से अखिल तिवारी, रोहित रेगर, कपासन प्रभारी सत्यनारायण व्यास, भागीरथ चंदेल , चिकारड़ा के पवन अग्रवाल, बंकट राव मराठा , मोहित कुमावत, भरत मगनानी, सोनू लोकेश, पंकज ,तरुण ,अभिषेक ,आलोक , नितिन ,सुनील आदी द्वारा , पत्रकार विनोद नागोरी ,अभिषेक शर्मा ,बाल मुकुन्द राठी, तरुण सालेचा, अमित खंडेलवाल, ,संतोष जैन, दीपक सोलंकी, रजनीश गोठवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अजय मगनानी, दिलीप पारख, मनोज सोनी, ललित जैन, रियाज खांन, सुरेश बोहरा,मदन नाथ सोनीगरा,राकेश पहाडिया, नरेश मेनारिया, पूर्व बार एसोसिऐशन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बडोली, बार एसोसिएषन अध्यक्ष सत्यमेव सेठिया राश्ट्रीय स्वंय सेवक संघ नगर सरसंघ चालक भूरालाल सहित विभिन्न मेेहमानो का उपरनर ओढा कर स्वागत किया। इस अवसर पर मेवाड प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सीधा सवाल के सरंक्षक भंवरपाल सिंह चौहान एवं सम्पादक मानवेन्दसिंह चौहान को उपरना ओढा कर स्वागत किया। वही लसडावन से भाजपा नेता राजेश जैन ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। वहीं सीधा सवाल समाचार पत्र में स्थापना से लगातार निर्बाध सेवाओं के किये सीधा सवाल के एडीटर व कम्पोजर बंकट राव मराठा का मुख्य अतिथि श्रीचंद कृपलानी द्वारा उपरना ओढा कर स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी मुख्य अतिथियों द्वारा 11 दीप प्रज्जवलित कर 11 किलो का मिल्क केक काटा गया। स्नेहभोज के साथ ही आयोजन में सहयोग करने वाले सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।