views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ / निकुंभ। जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में विवाहिता का दो साल तक यौन शौषण करने और आरोपित के परिवार के द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट कर एसिड पिलाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की स्थिति को देखते हुए उसे उदयपुर रेफर किया गया है। निकुंभ थाना पुलिस ने आरोपित पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामले में अनुसंधान मंगलवार सीआई को सौंपा गया है।
निकुंभ थाने के एएसआई अस्सलाम ने बताया कि निकुंभ थाने पर रविवार को सूचना मिली थी कि एक विवाहिता के साथ मारपीट हुई है और उसे एसिड पिला दिया गया है। पीड़िता को निकुंभ चिकित्सालय ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद निकुंभ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। यहां निकुंभ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि निकुंभ निवासी बशीर पुत्र कमरुद्दीन करीब 2 साल से पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था। वहीं रविवार को बशीर के परिवारजनों, जिसमें इसकी पत्नी, भाई असलम सहित अन्य प्रार्थी के घर में घुस गए। आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ मारपीट की और एसिड पिला दिया। इस पर पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया। एसिड पिलाए जाने की बात सामने आने के बाद चिकित्सकों ने पीड़िता को तत्काल उदयपुर रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने बशीर, इसके भाई असलम, बशीर की पत्नी तथा अन्य सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है।