views
जिला परिषद कार्यालय पर चल रहा है निर्माण , 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है कार्य
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिला परिषद चित्तौड़गढ़ की ओर से पंचायत समिति परिसर में एक तरफ जहां दीदी कैफे खोल कर अच्छी पहल की गई है तो वहीं दूसरी तरफ एक और अनुकरणीय पहल सामने आई है, जो कि पूरे प्रदेश के लिए मिसाल भी बन सकती है। जिला परिषद के 2 मंजिला भवन पर रूफटॉप होटल शुरू किया जा रहा है। यह प्रदेश का ऐसा पहला रूफटॉप होटल होगा, जो कि सरकारी भवन पर संचालित होगा। इसका 90 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। आगामी दिनों में रूफटॉप होटल खोल दिया जाएगा। बड़ी बात यह कि राजीविका मिशन के तहत महिलाओं को इसके संचालन का जिम्मा दिया जाएगा, जो कि यह अपने आप में बड़ा नवाचार होगा।
जानकारी में सामने आया कि जिला परिषद चित्तौड़गढ़ की ओर से जिले के पहले दीदी कैफे की शुरूआत पंचायत समिति परिसर में की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं जिला परिषद एक और नवाचार करने की जानकारी सामने आई है। जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के दो मंजिला भवन की छत पर रूफटॉप होटल शुरू करने का निर्णय किया गया है। इसको लेकर कार्य चल रहा है। इस संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने बताया कि जिला परिषद चित्तौड़गढ़ एक अच्छी पहल करने जा रहा है। सरकारी भवन की छत पर रूफटॉप होटल शुरू करने का प्रयास है। इसको लेकर काफी कुछ काम पूरा हो चुका है। यह रूफटॉप होटल पूरी तरह से राजस्थानी रंग में रंगा हुआ है। संभवतया यह प्रदेश का ऐसा पहला मामला होगा, जिसमें सरकारी भवन पर रूफटॉप होटल खुलेगा।
रूफटॉप के प्रति युवाओं में अलग रुझान
सीईईओ राकेश पुरोहित ने बताया कि वर्तमान में छोटे बड़े सभी शहरों में निजी भवनों पर रूफटॉप होटल खुलते जा रहे हैं। रूफटॉप को लेकर युवाओं में अलग ही रुझान है। ऐसे में यहां सरकारी कर्मचारियों के साथ ही चित्तौड़गढ़ शहर के युवा भी रूफटॉप होटल में आएंगे।
छत पर पड़ा था चार फीट तक कबाड़, टपकने लगी थी छत
सीईईओ पुरोहित ने बताया कि बरसात के दौरान जिला परिषद कार्यालय की छत टपक रही थी। जब पता किया तो सामने आया कि राजकीय भवन की छत के ऊपर कबाड़ डंप किया हुआ था। यहां दरवाजा खोल कर देखा तो 3 से 4 फीट तक कबाड़ भरा हुआ था। ऐसे में सबसे पहले कबाड़ का रिकॉर्ड तैयार करवाया गया। इसका भौतिक सत्यापन करवाने के बाद नीलामी करवाई गई, जिससे जिला परिषद को निजी आय हुई। यहां पर सफाई करने के बाद इस स्थान के सदुपयोग को लेकर मन में आया कि कुछ अलग हट कर किया जाए।
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने का प्रयास
सीईईओ राकेश पुरोहित ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। पहले दीदी कैफे तथा अब रूफटॉप होटल को राजीविका के माध्यम से महिलाओं को संचालन के लिए दिया जाएगा, जिससे कि उनके निजी आई होगी। कलक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर कार्यालय के अलावा उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय सैकड़ों अधिवक्ता सहित और भी कई कार्यालय है, जहां बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं। इन सभी को भी प्रेरित किया जाएगा कि वह रूफटॉप होटल पर आए और यहां चाय नाश्ता करें।
रूट ऑफ़ होटल की शोभा बढ़ाएगी मेवाड़ी शैली की पेंटिंग
रूफटॉप होटल को पूरी तरह से राजस्थानी रंग में रंगने का प्रयास किया है। इसके लिए श्रेष्ठ मेवाड़ी शैली के चित्रकारों को बुला कर मेवाड़ की पेंटिंग बनाई है। भीलवाड़ा से आए पेंटर ने इन पेंटिंग को तैयार किया है। बड़ी बात यह रहेगी कि इस रूफटॉप होटल का संचालन राजकीय कार्यालय के समय ही रहेगा। रात्रि में इसे बंद रखा जाएगा।
रूफटॉप होटल से दिया संदेश, कार्यस्थल से करें प्रेम
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने बताया कि कई बार यह देखने में आता है कि सरकारी कार्यालयों में छतों पर कबाड़ भरा होता है। वही कर्मचारी अपने कार्यस्थल से ज्यादा लगाव भी नहीं रखते हैं। जिला परिषद के भवन पर रूफटॉप होटल खोलने के पीछे भी बड़ा उद्देश्य यही है कि कर्मचारी अपने कार्यस्थल से प्रेम करें। इसी संदेश को देने का प्रयास किया है। इससे सभी सरकारी कार्यालयों की छत साफ-सुथरी रहेगी तथा भवन मजबूत और सुरक्षित रहेंगे।
प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश स्तर पर कार्यशाला में देंगे प्रस्तुति
चित्तौड़गढ़ में जिला परिषद कार्यालय के भवन पर शुरू किए जा रहे रूफटॉप होटल का अगर प्रयोग सफल होता है तो इसे प्रदेश स्तर पर भी बताया जाएगा। इसके लिए राजीविका के माध्यम से राज्य स्तर पर कार्यशाला में इसकी जानकारी दी जाएगी। इस रूफटॉप होटल में ग्रीन टी, कॉफी, पुदीना चाय, बिस्किट तथा राजीविका के जो उत्पाद तैयार किए जाते हैं उनका प्रदर्शन होगा।
चाय पर होगी चर्चा
सीआईआईओ राकेश पुरोहित ने बताया कि जिला परिषद सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी लंच के समय में कार्यालय से दूर दराज चाय के लिए जाते हैं। इसमें समय ज्यादा लगता है। वही रूफटॉप होटल शुरू होने के बाद सरकारी कर्मचारी यहीं पर चाय नाश्ता करेंगे।अधिकारी भी कई बार यहां पर नाश्ता चाय पीने के लिए आएंगे और चाय पर चर्चा होगी।
स्मोकिंग की तो वसूलेंगे जुर्माना,
सीईईओ ने बताया कि यहां से कबाड़ हटाने के बाद सबसे पहले छत की मरम्मत की। दीवार बनाकर उस पर पेंटिंग करवाई गई। यहां मार्बल के टेबल व कुर्सी के साथ ही बरसात और धूप से बचाव को लेकर छाते भी लगाए जाएंगे। यह पूरी तरह से नो स्मोकिंग जोन रहेगा। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने भी की सराहना
जिला परिषद की और से निर्माण कार्यों के शिलान्यास किए गए थे, जिसमें जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल भी अतिथि थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने जिला परिषद के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें भी रूफटॉप होटल के बारे में जानकारी दी। जिला कलक्टर पोसवाल ने इसका निरीक्षण कर कार्य की सराहना की। इस दौरान जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, सीईईओ राकेश पुरोहित आदि मौजूद थे।