views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के जिला कारागृह में तैनात जेल प्रहरी के द्वारा वेतन विसंगतियों को लेकर पूर्व समझौते के क्रियान्वयन की मांग को लेकर की जा रही भूख हड़ताल के दूसरे दिन शनिवार को एक महिला जेलकर्मी सहित दो जेलकर्मियों की तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते उन्हें जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में जेल प्रहरीयों की भूख हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही। इसमें सभी ने जेल की मैस का अनिश्चितकालीन बहिष्कार कर रखा है। वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में कुल 29 जेल प्रहरी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिनमें से एक महिला पुलिसकर्मी गीता अहीर और रमेश मीणा की अनशन के दौरान तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए जेलकर्मी रमेश मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में कुल 29 जेल प्रहरी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। दूसरे दिन एक महिला प्रहरी सहित दो की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में लाया गया है। गौरतलब है की अखिल भारतीय राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की ओर से पूरे प्रदेश भर में जेल प्रहरी वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।