6951
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। साडास पुलिस को नकबजनी के मामले में बडी सफलता मिली है। दिन दहाड़े सुने मकान के ताले तोडकर लाखो की नगदी चुराने के शातिर आरोपियों को गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्जुन सिंह शेखावत, वृताधिकारी भवानीसिंह एवं थानाधिकारी सकाराम के नेतृत्व में नकबजनी के आरोपी मिथुन बाबु हुसैन पुत्र नजीर मोहम्मद फकीर मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी बाबा बस्ती जिकं स्मेलटर देबारी उदयपुर हाल निवासी सतखण्डा थाना निम्बाहेडा व अलताफ पुत्र शेक इनाफ एवंत शेख मुसलमान उम्र 27 वर्ष निवासी बानसेन थाना भदेसर को गिरफतार करते हुए दो दिन का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर गहन अनुसधान जारी है। थाना अधिकारी सखाराम जानकारी देते हुए बताया कि
शंकरलाल पुत्र तुलसीराम बैरवा निवासी साडास ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 11 जनवरी को दिन में 12 बजे के करीब मैं मेरी सिलाई की दुकान पर था और मेरी पत्नी श्यामा आंगनवाडी पर गई थी। ओर घर पर ताला लगा हुआ था। उसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने घर में प्रवेश करके चोरी की घटना को अंजाम दिया। उनकी लडकी सुनिता बैरवा के कानों के सोने के टोप्स व गले मे पहनने के सोने के नेकलस व उनकी पत्नी के झुमकी रामनवी व मांदलिया व चान्दी के पायजेव रखे थे। जो सब अज्ञात चोर ले उड़े। जब उनकी पत्नी घर पर पहुंची उसने तो देखा कि घर के ताले टुटे हुए थे। और बक्सों के ताले भी टूटे हुए व घर का सामान सारा इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था। उन्होंने चोरी की घटना को लेकर जांच पड़ताल की तो कुछ भी हाथ नही लगा, जबकि घर के सामने सरकारी नल पर औरतें पानी भर रही थी जिन्होने किसी को आते | जाते नही देखा। ओर अज्ञात व्यक्तियों ने सोने चान्दी के गहने चुराकर लिए। गहने दो बक्शों में अलग अलग रखे थे। जिसे लेकर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।
प्रकरण की घटना को गम्भीरता को देखते हुये एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें रतन लाल,धर्मेन्द्र, रामजीत सिंह के अथक प्रयास से इस प्रकरण का खुलासा हो पाया मिथुन बाबु हुसैन व अलताफ को गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर मालमशुरूका बरामद के प्रयास जारी है।