views
जिला कलक्टर को दी शिकायत
चितौड़गढ़। नगर परिषद की और से ओछड़ी क्षेत्र में स्थित एक जमीन पर भूखंडों की नीलामी सूचना निकली है और मंगलवार से भूखंड की नीलामी होनी है। इसे लेकर पूर्व पार्षद ने आपत्ति जताते हुवे जिला कलक्टर को शिकायत दी है। साथ ही नगरपालिका बोर्ड बैठक की प्रोसिडिंग की प्रति, नक्शा सहित अन्य दस्तावेज भी दिए है। नगर परिषद की और से जिस जमीन पर भूखंड की नीलामी निकाली है उस जमीन पर चेतक सर्कल का प्रस्ताव तत्कालीन बोर्ड के लेने की बात पूर्व पार्षद ने कही है। साथ ही जमीन का कुछ हिस्सा नेशनल हाइवे के पास होने और नगर परिषद के पास कम जमीन होना बताया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की ओर से ओछड़ी के पास निंबाहेड़ा रोड पर व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी निकाली गई है। यह नीलामी मंगलवार से शुरू होकर 3 दिन तक चलेगी, जिसको लेकर नगर परिषद की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस नीलामी को लेकर पूर्व पार्षद देवीलाल राठौड़ ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंप कर शिकायत दी है। इसके साथ दस्तावेज उपलब्ध कराएं हैं। इसमें बताया कि निंबाहेड़ा रोड पर ओछड़ी के पास में खसरा नंबर 1756 जो कि 0.35 हेक्टेयर है। इस पर चेतक की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव था। वर्ष 2009 में नगरपालिका अध्यक्ष रमेशनाथ योगी थे तब सभी पार्षदों ने सर्व सम्मति से यहां पर चेतक की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव लिया था। इस मुद्दे को नगरपालिका बोर्ड की बैठक की प्रोसिडिंग में भी लिया गया था। इस ज़मीन पर वर्तमान नगर परिषद ने व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी निकाली है। पूर्व पार्षद राठौड़ ने बताया कि किसी भी कॉलोनी में मुख्य रोड पर से लिंक रोड तो देते हैं लेकिन जो नगर परिषद ने नीलामी निकाली है उसमें लिंक रोड नहीं दे रहे हैं। राठौर ने यह भी बताया कि जो 0.35 आरी जमीन है इसमें से 18 आरी जमीन नेशनल हाईवे के पास है। इसमें से 15 आरी का तो पैसा भी जमा करवा रखा है। पूर्व पार्षद ने यह भी बताया कि शेष में नगर परिषद के पास में बहुत ही कम जमीन बचती है। जिला कलक्टर को को शिकायत दी है, उसमें तत्कालीन नगरपालिका बोर्ड बैठक की प्रोसिडिंग की प्रति, नक्शा भी दिया है। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने जो नीलामी निकाली है वह पूरी तरह से नियमानुसार निकाली गई है।
न्यायालय में भी दायर किया वाद
इधर, जानकारी में सामने आया है कि नगर परिषद की ओर से निकाली गई नीलामी के खिलाफ न्यायालय में भी एक वाद दायर किया हुआ है। प्रार्थी लक्ष्मीनारायण राठौड़ की ओर से सिविल कोर्ट में वाद दायर किया गया है। यह वाद 5 से 7 दिन पूर्व दायर किया गया था, जिस पर सुनवाई होनी है।
इनका कहना है
निंबाहेड़ा रोड पर चेतक की प्रतिमा लगा कर सर्कल बनाने का प्रस्ताव लिया गया था। इसी स्थान पर नगर परिषद में नीलामी निकाली है, जहां पर्याप्त जमीन नहीं है। साथ ही काफी महंगे भूखंड दिए जा रहे हैं। यह स्थान महेशपुर रोड पर भी है, जहां चौराहा विकसित करना है। आने वाले दिनों में चित्तौड़गढ़ संभाग मुख्यालय भी बनेगा। चित्तौड़गढ़ शहर के प्रवेश द्वार पर तो सुंदर बना कर और चौराहे विकसित करना चाहिए। लाखों पर्यटक भी आएंगे उनके सामने अच्छा मैसेज जाएगा।
देवीलाल राठौड़, पूर्व पार्षद
इनका कहना है
नगर परिषद में तकनीकी जांच करवाने के बाद ही नीलामी निकाली है। यहां हमारी जितनी जमीन है उसी पर नीलामी करवाई जा रही है। सरकारी रिकार्ड के अनुसार नगर परिषद की जमीन पर नीलामी हो रही।
रविंद्र यादव, आयुक्त नगर परिषद चित्तौड़गढ़