views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में आने वाले सोनियाणा गांव में भदेसर एसएचओ मय जाप्ते ने बुधवार को एक मकान में दबिश देकर 4 बोरों में भरे डोडा चूरा बरामद किया। इस कार्यवाही के विरोध में रेवलियां तथा कंथारिया ग्राम पंचायत के गावों से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा किसान ने भदेसर थाने का घेराव कर हंगामा किया तथा आरोप लगाया कि यह डोडा चूरा लाइसेंधारी किसान का है। भारी विरोध के चलते पुलिस ने किसान को छोड़ दिया तथा किसानों द्वारा अधिकृत दस्तावेज पेश करने के बाद पुलिस ने आश्वस्त किया कि जांच में यह डोडा चूरा अगर अफीम लाइसेंधारी का होगा तो पुलिस एफआर दे देगी।
जानकारी के अनुसार भदेसर थाना क्षेत्र में आने वाले सोनियाणा गांव के सुरपुर सड़क मार्ग के किनारे रतनलाल पुत्र हजारी जाट के घर में बुधवार प्रातः पुलिस ने दबिश देकर 4 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा बरामद किया। मौके से पुलिस ने रतनलाल को हिरासत में लेते हुए थाने में साथ लेकर आई। इस मामले की सूचना रेवलियां तथा कंथारिया ग्राम पंचायत के गांवों के किसानों को मिली तो लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में दुपहिया तथा चार पहिया वाहन सेlg भदेसर थाने में पहुंचे। इतनी संख्या में लोगों के पहुंचने से पुलिस सकते में आ गई तथा उन्हें थाना परिसर से बाहर रोकने का प्रयास किया लेकिन किसान अंदर आने के लिए अड़ गए।यहां पर आसावरा पूर्व सरपंच अशोक रायका, रेवलियां सरपंच मिट्ठू लाल जाट, कंथारिया पूर्व सरपंच कालूलाल जाट, जिला परिषद सदस्य कैलाशचंद्र जाट, पंचायत समिति सदस्य बद्रीलाल सालवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उदय राम जाट की उपस्थिति में किसानों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। हंगामा देख कर थाना प्रभारी शंकरलाल राव ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया। इसमें सभी जनप्रतिनिधि वार्ता के दौरान किसान का पक्ष रखते हुए बताया कि जिस रतनलाल को पुलिस डोडा चूरा के साथ में लेकर आई वह उसकी काकी गीताबाई पत्नी पेमा जाट के अफीम खाते का डोडा चूरा पडा हुआ था। यह डोडा चूरा नष्ट नहीं किया जाने के कारण सुरक्षित रख रखा था। प्रथम दौर की यह वार्ता सफल नहीं हो पाई। इसके बाद किसानों ने सड़क पर धरना लगाने की चेतावनी दी। ऐसी स्थिति को देखते हुए भदेसर डिप्टी धर्माराम गिला थाने में पहुंचे तथा किसानों से वार्ता शुरू की। वार्ता के दौरान किसानों ने प्रभावित परिवार का पक्ष रखा, जबकि डिप्टी गिला ने कानूनी पक्ष रखा। इस दौरान कई बार माहौल गर्म भी हो गया। बाद में दोनों पक्षों की सहमति बन जाने के बाद किसानों ने धरना उठा लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बातचीत में किसानों ने मौके पर यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने कमरे का तथा बक्कारी का ताला तोड़ कर डोडा चूरा बरामद किया है। इस पुलिस जाब्ते के साथ वह पुलिसकर्मी भी मौजूद थे जिनको पिछले दिनों एक किसान के साथ मारपीट के दौरान थाने से हटाए गए थे। किसानों ने मौके पर यह डोडा चूरा पट्टे का होने की पुष्टि के लिए दस्तावेज भी पेश किया। वार्ता से डिप्टी के सहमत हो जाने के कारण रतनलाल को तत्काल रिहा कर दिया तथा यह भी सहमति बनी कि इस मामले की पुलिस पूरी जांच कर मामले में एफआर दी जाएगी। इधर, थाना प्रभारी शंकरलाल राव ने बताया कि 85 किलो डोडा चूरा जप्त किया है। डिप्टी धर्माराम गिला के निर्देशानुसार प्रथम दृष्टया यह डोडा चूरा सिजारी खेती वाले का लग रहा हैं इस मामले में प्रभावित पक्ष अपना साक्ष प्रस्तुत कर देगा तो इस मामले में कार्रवाई नहीं होगी अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।