views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नाबालिग बालिका के नाम से इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बना फोटो व वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की बड़ी बहन ने इस मामले में साइबर थाने में एक रिपोर्ट दी है। यह साइबर थाना बनने के बाद संभवतया यह पहला प्रकरण दर्ज हुआ है। फिलहाल इस मामले की जांच कपासन थानाधिकारी गजेंद्रसिंह को सौंपी है।
जानकारी मिली है कि कपासन क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 17 साल की छोटी बहन, जो क्लास 10 में पढ़ती है। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया की छोटी बहिन के फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बहन के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है और उसके प्रोफाइल फोटो में नाबालिग बहन का फोटो लगाया हुआ है। इतना ही नहीं, अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग बालिका का अलग-अलग फोटो लगाया जा रहा है और पिछले कुछ दिनों में उसने कई पोस्ट और रील डाले है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी छोटी बहन के फोटो वीडियो इस इंस्टाग्राम आईडी को चलाया जा रहा है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी छोटी बहन को परेशान और बदनाम करने के लिए अलग-अलग स्टेटस और रील डाली जा रहीं है। इससे प्रार्थिय की छोटी बहन की पढ़ाई और मानसिकता पर असर पड़ रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईटी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच कपासन सीआई गजेंद्र सिंह को सौंप दी।