views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की बोर्ड बैठक रविवार को हुई। इस बैठक में जम कर हंगामा हुआ। यहां तक एक पार्षद सदन की मर्यादा भूल गए और तैश में आकर हमला करने की नियत से विपक्षी पार्षद तक पहुंच गया। गनीमत रहा कि दूसरे पार्षदों ने बीच बचाव कर दिया। इस घटना के विरोध में भाजपा पार्षद बोर्ड बैठक से निकल गए और कोतवाली थाने पहुंचे। यहां भाजपा पार्षद छोटूसिंह ने कांग्रेस पार्षद विजय चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दी। वहीं कांग्रेस पार्षद विजय चौहान ने भी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। इस पर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर दोपहर में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की बोर्ड बैठक सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक की शुरुवात में ही हंगामा शुरू हो गया। बाद में बैठक सुचारू हुई। इस दौरान भाजपा पार्षद छोटू सिंह ने सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति पर सवाल उठाए। छोटूसिंह ने वरीयता सूची 2017 व दिसंबर 2022 दिखाई। इस बात पर कांग्रेस पार्षद विजय चौहान तैश में आकर खड़े होकर पार्षद छोटू सिंह की और लपका। छोटूसिंह के पास भी पहुंच गया लेकिन भाजपा के दूसरे पार्षदों ने बीच बचाव किया। बाद में कांग्रेस के पार्षद भी आ गए और इन्हे दूर किया। इस बात को लेकर बैठक में हंगामा खड़ा हो गया। बाद में भाजपा पार्षद कोतवाली थाने पहुंचे और पार्षद छोटूसिंह ने रिपोर्ट दी। इधर, सभापति ने कांग्रेस पार्षदों की मौजूदगी में ही बैठक की प्रक्रिया पूरी कर खत्म की। वहीं कांग्रेस के पार्षद भी कोतवाली थाने पहुंचे और पार्षद विजय चौहान की और से भी थाने में रिपोर्ट दी है। कोतवाली सीआई विक्रमसिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा पार्षदों का आरोप है कि कांग्रेस पार्षद ने गाली गलौज कर मारने के लिए दौड़ कर भाजपा पार्षद छोटूसिंह तक पहुंचा।