views
करणी सेना, जौहर स्मृति संस्थान सहित विभिन्न संगठनों ने जताया आक्रोश
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। शहर में निंबाहेड़ा मार्ग स्थित ओछड़ी चौराहे पर चेतक स्मारक के लिए नगर परिषद बोर्ड द्वारा प्रस्वात लेकर आरक्षित की गई भूमि को नीलाम करने के विरोध में सर्व समाज की ओर से मंगवार को शहर में प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। चेतक स्मारक प्रतिमा स्थल पर नगर परिषद की और से नीलामी निकालने का मामला सबसे पहले सीधा सवाल ने उठाया था। सीधा सवाल समाचार पत्र में इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद लोगों के संज्ञान में यह मामला आया और विभिन्न संगठन नगर परिषद के निर्णय के खिलाफ उठ खड़े हुवे।
जानकारी के अनुसार प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के स्वामी भक्त अश्व चेतक के स्मारक बनाने के लिए नगरपालिका चित्तौड़गढ़ ने की बैठक में 2009 की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 59 के अनुसार कोटा, उदयपुर व निंबाहेड़ा फोरलेन के पास ओछडी में भूमि आरक्षित कर रखी थी। अब नगर परिषद के द्वारा इस भूमि को नीलाम किया जा रहा है। इसका श्री राजपूत करणी सेना, जौहर स्मृति संस्थान और सर्व समाज की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ पाडनपोल से जुलूस निकाला। हाथों में केसरिया ध्वज लिए चेतक के सम्मान में 'सर्व समाज मैदान में के नारे लगाते हुए वाहनों के द्वारा सभी लोग कलेक्ट्री चौराहे पहुंचे और मानव श्रृंखला बना कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। साथ ही टायर भी फूंके। इस दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सत्यवीरसिंह भाटी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा 2009 में ओछड़ी में साधारण सभा की प्रस्ताव संख्या 59 के अनुसार चेतक स्मारक के लिए भूमि आरक्षित की थी और अब इसी भूमि को नीलाम किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मेवाड़ त्याग, बलिदान, शौर्य और जौहर की भूमि है जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देती है और नगर परिषद ने इस भूमि की नीलामी निकालकर जननायक महाराणा प्रताप का ही नहीं सर्व समाज का भी अपमान किया है, जिससे जनभावनाएं भी आहत हुई है। इस दौरान तेजपालसिंह ने नगर परिषद के इस कार्य को मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को विलुप्त करने की मानसिकता बताया और चेतावनी दी कि यदि इसे नहीं रोका गया तो चित्तौडग़ढ़ ही नहीं मेवाड़ में बड़ा आंदोलन किया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेन्द्रसिंह, हिन्दू जागरण मंच के सुरेन्द्रसिंह सोलंकी, भूपेन्द्र सिंह, नगेन्द्रसिंह, भानु प्रताप सिंह, गजराज सिंह, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के सहदेवसिंह, मनोज साहू, गोपाल छीपा, पूर्व पार्षद देवीलाल राठौड़, राकेश कीर, मोनू सोनी, बालकिशन भोई, जितेन्द्र सुराणा, हर्षवर्धनसिंह, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के ब्रजेन्द्रसिंह भाटी, नरपतसिंह भाटी, मंगलसिंह खंगारोत, प्रवीण सिंह राठौड़, रवि विराणी, अंकांक्ष नाहटा, मनोज सुवालका, अनिल ईनाणी, गोपाल छीपा, अजयसिंह चुंडावत, प्रिन्स शर्मा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और समाजजन मौजूद थे।
पार्षद से अभद्रता मामले में भी जताई नाराजगी
इस दौरान नगर परिषद में रविवार को साधारण सभा की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद विजय चौहान द्वारा पार्षद छोटूसिंह शेखावत के साथ धक्का मुक्की करने गाली गलौच करने और मारने पर ऊतारू होकर घिनौना कृत्य करने के मामले में भी राजपूत करणी सेना ने आक्रोश जताया। सत्यवीरसिंह भाटी ने अपने ज्ञापन में कहा कि इस घटना से राजपूत समाज में गहरा रोष व्याप्त है और ऐसा काम करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो।