views
डीएसटी व चंदेरिया थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डीएसटी व चंदेरिया थाना पुलिस ने ताश पत्ती पर खेले जा रहे सट्टे के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक लाख 68 हजार 400 रुपये नगद जप्त कर 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। चन्देरिया कस्बे के भेरडा रोड पर सार्वजनिक स्थान पर खेला जा रहा था सट्टा।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला विशेष टीम प्रभारी भवानी सिंह राजावत को सूचना मिली कि चंदेरिया कस्बे के भेरडा रोड पर सरस्वती गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाहर कुछ लोग जुआ सट्टा खेल रहे हैं। प्रभारी डीएसटी को सूचना मिलने पर थानाधिकारी चंदेरिया कैलाश चंद्र पुलिस निरीक्षक थाने के जाब्ते को लेकर भेरडा रोड स्थित सरस्वती गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाहर सूचना के मुताबिक पहुंचे। जहां कुछ लोग झुंड बनाकर ताश खेलते हुए नजर आए प्रत्येक के हाथ में ताश के पत्ते व बीच में रुपये पड़े हुए नजर आए। उक्त लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती पर रुपयों का दाव लगाना पाए जाने पर मौके से
168400 नगद जप्त कर आरोपी नगर पालिका कॉलोनी चित्तौड़गढ़ निवासी 64 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह सिख, भेरडा रोड चंदेरिया निवासी 54 वर्षीय सुरेश पुत्र पुरुषोत्तम लाल पुरोहित, बापू नगर सेंती थाना सदर चित्तौड़गढ़ निवासी 42 वर्षीय सतीश पुत्र गुलाब चंद्र बिलोची, बीसीडब्ल्यू कॉलोनी चंदेरिया निवासी 55 वर्षीय हरीश सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत, कीर खेड़ा थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ निवासी 52 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र किशन लाल चौधरी व प्रताप कॉलोनी चंदेरिया निवासी अमर सिंह पुत्र गोविंद सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।