views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जेल मुख्यालय एक तरफ जहां प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों के लिए व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर करने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ जेल की सुरक्षा को लेकर भी कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। तकनीक के जमाने में जेल को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हाईटेक करने का प्रयास किया जा रहा है। चित्तौड़गढ़ जिला जेल में भी अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इन उपकरणों की सहायता से जेल में जाने वाली हर वस्तु और सामग्री की गहन जांच की जा रही है। इस तरह के उपकरण अमूमन एयरपोर्ट जैसे स्थानों पर ही देखने को मिलते हैं।
जानकारी में सामने आए कि जेल मुख्यालय जेल की व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार प्रयासरत है। एक बड़ा बजट जेल में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी खर्च किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के सभी जिलों को हाईटेक बनाने का प्रयास हो रहा है। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह को भी तकनीकी संसाधनों से मजबूत किया जा रहा है। इससे कि कोई भी प्रतिबंधित वस्तु अथवा सामग्री जेल में नहीं पहुंच सके। इसके लिए अत्याधुनिक उपकरण से जेल को सुसज्जित किया जा रहा है। इन उपकरणों की सहायता से जेल में जाने वाली हर छोटी-बड़ी वस्तु की जांच हो रही है। जेल में इस तरह की मशीनें लगी है कि जो जिला जेलों में अब तक देखने को नहीं मिलती थी।
एक्स-रे बैग स्कैनर से बीप की ध्वनि करती है अलर्ट
चित्तौड़गढ़ जेल अधीक्षक योगेश तेजी ने बताया कि जेल महानिदेशक भूपेंद्र दक के निर्देश पर जेल की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया है। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला जेल में कई उपकरण लगाए गए हैं। इसमें मुख्य रूप से एक्स-रे बैग स्कैनर लगाई गई है। इसमें किसी भी बैग को इस मशीन के अंदर डाला जाता है। इसमें कोई भी सामग्री होती है वह कंप्यूटर स्क्रीन पर एक्सरे के रूप में नजर आ जाती है। नशे की सामग्री, मेटल, मोबाइल या अन्य कोई उपकरण भी हो तो कंप्यूटर स्क्रीन पर एक्सरे के रूप में दिखाई दे जाता है तथा मशीन से बीप की आवाज आ जाती है। इससे प्रतिबंधित सामग्री के बारे में जानकारी मिल जाती है। पहले बैग को खोल कर एक-एक सामग्री को देखना पड़ता था लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ती है। फिर भी दोनों तरीकों से जांच होती है।
जंक्शन बनाने वाले उपकरण भी हो जाते हैं डिटेक्ट
जेल उप अधीक्षक योगेश तेजी ने बताया कि जेल मुख्यालय से लोन लीनियर जंक्शन डिटेक्टर भी आई है। इस मशीन की विशेषता है कि कोई भी ऐसा उपकरण जिनमें जंक्शन बनते हैं उसे आईडेंटिफाई करता है। सुनने या बोलने का कोई भी उपकरण हो, जिसे ले जाने का प्रयास किया जा रहा हो वह उसे डिटेक्ट कर लेता है। साथ ही बैरक और सामान की तलाशी में भी उपयोगी है। इस मशीन की सहायता से जमीन के 4 फीट नीचे की वस्तु को डिटेक्ट किया जाता है।
अब तक 27 सीसी टीवी कैमरे इंस्टॉल
जेल उप अधीक्षक योगेश तेजी ने बताया कि जिला जेल में कुछ समय से सीसी टीवी कैमरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। ऐसे में अब तक जिला जेल में 27 कैमरे इंस्टॉल किए जा चुके हैं, जिससे जेल के हर कोने में नजर रखी जा रही है। इन कैमरों की सहायता से भीतरी जेल के अलावा मेनवाल और बाहर तक निगरानी की जा सकती है।
जल्दी स्टाल होगा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
जेल उप अधीक्षक योगेश तेजी ने बताया कि हैंड मेटल डिटेक्टर भी मुख्यालय से उपलब्ध करवाया गया, जिसकी सहायता से किसी भी व्यक्ति की जेल में प्रवेश से पूर्व जांच की जा रही है। इसके अलावा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर भी उपलब्ध करवाया गया है। इसकी सहायता से जेल में प्रवेश होने वाले हर व्यक्ति की जांच करने में और आसानी रहेगी। इसे शीघ्र स्टॉल करवाने का प्रयास होगा।