views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश में डोडा चूरा नष्टीकरण के आदेश के बाद राजनीति तेज हुई है तो वहीं किसानों ने भी इसके बदले में मुआवजा मांगा है। ऐसे में किसानों को मुआवजा देने और खराब हुई फसलों का आंकलन करके मुआवजा देने की मांग को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान आए थे। सांसद सीपी जोशी ने भी किसानों की मांग को आगे रखते हुए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को ज्ञापन सौंपते हुवे चर्चा की। इस पर जिला कलक्टर ने फसलों के खराबे को जल्द से जल्द आंकलन करने का आदेश दिया है।
सांसद सीपी जोशी ने बताया कि डोडा चूरा नष्टीकरण का मामला राजस्थान सरकार का है। पहले तो सरकार ने डोडा चूरा को नष्ट नहीं करवाए और अब तुगलकी फरमान जारी करते हुए चार सालों का एक साथ डोडा चूरा मांग लिया गया। सांसद जोशी ने कहा यह किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। किसानों के पास भंडारण की सुविधा नहीं होने के कारण चार साल में डोडा चूरा हवा और पानी से खराब हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के मंत्रियों से बात करेंगे।
ओलावृष्टि और बरसात से फसलों को पहुंचा नुकसान
वहीं, सांसद जोशी ने कहा कि पिछले 2 दिनों से पूरे जिले में शीतलहर और ओलावृष्टि हो रही है, जिसके कारण खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अफीम, गेहूं, सरसों के आड़ी फसलें बर्बाद हो गई है। इसके लिए सरकार तुरंत आंकलन करवा कर मुआवजा दिलावे। इस पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने फसल आंकलन करवाकर मुआवजे की कार्रवाई करने का आदेश दिया। धरने पर बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के अलावा किसान भी मौजूद रहे।