views
सीधा सवाल। बड़ीसादड़ी। मठ की गली बड़ीसादड़ी में रहने वाले निम्बाहेड़ा निवासी 24 वर्षीय शैलेश पुत्र मुकेश माली ने मंगलवार सुबह खुद को फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। सुबह उसकी दुकान पर काम करने वाले व पास ही कमरे में रहने वाले रवि बैरवा निवासी निम्बाहेड़ा ने सुबह 9 बजे शैलेश के कमरे का गेट खोला तो शैलेश फंदे पर लटका दिखा जिस पर निम्बाहेड़ा इसके परिवार वालो को सूचना दी। परिजनों ने बड़ीसादड़ी पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एम्बुलेंस से बड़ीसादड़ी हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पिता मुकेश माली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मृतक मूल रूप से निम्बाहेडा में मोती बाजार में रहने वाला है। पिता मुकेश माली ने भी यहीं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान लगा रखी है। हाल ही 3-4 साल पूर्व मृतक शैलेश ने भी बड़ीसादड़ी में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान लगाई थी ओर चार पांच माह से किराए का मकान लेकर वही निवास कर रहा था। उसकी हाल ही जावरा सगाई हुए थी और शादी होने वाली थी। आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है। पुलिस प्रकरण में जांच कर रही हैं।