views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विजयपुर पुलिस में पिकअप गाड़ी से 9 क्विंटल 93 किलो 61 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। लेकिन सुबह हल्का कोहरा होने के कारण आरोपी मौके से भाग निकला। कच्चे रास्ते पर गाड़ी फंस जाने के कारण आरोपी मौके पर पिकअप गाड़ी को छोड़कर भाग निकला। विजयपुर थानाधिकारी हमेरलाल ने बताया कि गुरुवार सुबह सेमलिया से पालछा जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान सामने से एक गाड़ी की लाइट दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखते ही आरोपी ने अपनी गाड़ी की लाइट बंद कर दी और अपनी गाड़ी को वहां से मोड़कर कच्चे रास्ते पर नीचे उतार दी, जिसके कारण उसकी गाड़ी फंस गई। गाड़ी फंसने के कारण पिकअप गाड़ी का ड्राइवर चाबी निकालकर जंगल की तरफ भाग निकला। उन्होंने बताया कि पिकअप ड्राइवर को आसपास सर्च किया गया लेकिन जंगल की तरफ कोहरा होने के कारण वह नजर भी नहीं आया। पिकअप पर लगा हुआ था और उस पर रस्सी बांधी हुई थी थाना अधिकारी ने जब रस्सी खोलकर तिरपाल हटाया। पिकअप गाड़ी के अंदर 49 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। तौल करने पर उसमें 9 क्विंटल 93 किलो 61 ग्राम डोडाचूरा पाया गया। थाना अधिकारी हमेरलाल ने बताया कि डोडा चूरा और पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। आगे की जांच गंगरार थाना अधिकारी को सौंपी गई। गाड़ी के नंबर और चेचिस नंबर से मालिक का पता लगाया जाएगा और गाड़ी चोरी की है या नहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। इस टीम में एएसआई हीरालाल, हेड कॉन्स्टेबल शंकर सिंह, कॉन्स्टेबल गिर्राज, अमित, राहुल, जोगेंद्र, सतीश और राजेंद्र सिंह शामिल थे।