views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना क्षेत्र में नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप हुई ओला कम्पनी के कार चालक की आंखों में चलती गाडी में मिर्च डाल कर चाकू से हमला कर बंधक बनाने और गाडी व नकदी लूट कर ले जाने की घटना का खुलासा सदर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है, जिन्हें बापर्दा रखा गया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया की एक फरवरी की सुबह नरपत की खेडी पुलिया के पास ओला कम्पनी के कार चालक की आंखों में चलती गाड़ी में मिर्च डाल कर चाकू से हमला कर बदमाशों ने बंधक बना लिया था। बाद में उसे सडक किनारे फेंक कर गाडी व नकदी लूट कर ले गए। इसकी सूचना को गंभीरता को देखते हुये सदर थानाधिकारी को जल्द ही खुलासा करने के निर्देश दिये। सदर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा के निर्देशन में थाना सदर चितौडगढ के पुलिसकर्मियों की टीम का गठन कर इस घटना के खुलासे के लिये लगाया गया। प्रार्थी रोहिताश मीणा निवासी सरजौली थाना जमवारामगढ जिला जयपुर की रिपोर्ट पर थाने पर प्रकरण संख्या 39 / 2023 धारा 394, 324 भादस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शीतल गुर्जर, हेड कांस्टेबल पुष्पराज सिंह, जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल हेमवृतसिंह, बलवन्तसिंह, भजनलाल, , सुरेन्द्रपाल की टीम का गठन किया। तकनिकी सहायता व गहनता से तफ्तीश करते हुवे महत्वपूर्ण सुराग हासिल कर आरोपी कन्हैया लाल उर्फ संजय गुर्जर पुत्र बकतावरलाल गुर्जर निवासी दुदालिया थाना फतेहनगर जिला उदयपुर, नारायण लाल पुत्र हमेर लाल गाडरी निवासी भुपालनगर डावर थाना भूपालसागर जिला चित्तौडगढ तथा दीप सिंह पुत्र प्रेमसिंह राठोड निवासी लदाना थाना फतेहनगर जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अनुसंधान प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शीतल गुर्जर द्वारा किया जा रहा है।