views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई विकास उर्फ बंटी आंजना की फायरिंग के बाद हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों के साथ साथ अब भाजपा ने भी इस मामले में विरोध के स्वर मुखर कर दिए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री चंद कृपलानी के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के बाहर धरना दिया जा रहा है। वहीं मृतक विकास उर्फ बंटी आंजना का शव मोर्चरी में रखा गया है। मृतक के पिता बापू लाल आंजना ने बताया कि उनके पुत्र की हत्या के पीछे प्रदेश की सरकार में कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के रिश्तेदार और छोटी सादड़ी उप प्रधान विक्रम आंजना का हाथ है। वही विकास आंजना के साथियों ने भी लगातार धमकियां मिलने के आरोप लगाए हैं परिजनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। वही धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री चंद कृपलानी ने भी प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया है उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है लगातार हत्याएं हो रही है और खास तौर पर निंबाहेड़ा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है परिजनों और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने विकास उर्फ बंटी आंजना हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग मुखर की है।