7749
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। रघुनाथपुरा सरपंच पर जानलेवा हमला करते हुए पिस्टल से फायर किए। थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रणजीत सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी झातरा आसींद सरपंच ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा आसींद भीलवाड़ा एवं बजरी ठेकेदार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ से जीप में सवार होकर भीलवाड़ा की ओर झातरा लौट रहा था।शाम के करीब 6:20 बजे आजोलियों का खेड़ा पुल के समीप पहुंचा ही था।उसी दौरान ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी आई जिसमे हर्षवर्धन सिंह निवासी सिहाना एवं उसके साथ करीब पांच छ अन्य नकाबपोश युवक मौजूद थे। नकाबपोश युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे उन्होंने अपनी गाड़ी लाकर उनकी गाड़ी को रुकवा दिया। नकाबपोश युवक वाहन से उतर कर हाथो में हथियार लिए उनकी ओर बढ़ने लगे जिसमे हर्षवर्धन सिंह के हाथों में फरसा एवं अन्य युवकों के हाथों मे पाइप, तलवार, बेसबाल का डंडा व पिस्टल थी। युवकों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया। उस दौरान उन्होंने बचाव के लिए अपनी गाड़ी को रिवर्स में लिया और अचानक एक ट्रक आ जाने से उन्होंने अपनी गाड़ी को आगे लेकर अपना बचाव किया। उसी दौरान एक युवक ने उन पर पिस्टल से फायर भी किया। हादसे में उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई। और वह वहां से तेजी से निकले वही नकाबपोश युवकों ने स्कॉर्पियो गाड़ी द्वारा उनका पीछा किया और मेडी खेड़ा के समीप एक बार फिर उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने तत्काल मेडी खेड़ा ग्राम में ही उनके रिश्तेदार के यहां पहुंच कर अपनी जान बचाई एवं वहा पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी मोबाइल द्वारा पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की एवं प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।