views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ट्रावेल्स से पार्सल के 20 कट्टे गातब होने का मामला सामने आया है। यह ट्रावेल्स कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। इन कट्टों में ऑनलाइन शॉपिंग का माल लोड किया हुआ था। ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक के संबंध में नूतन राजुमणी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दिल्ली से मैनेजर के नाम से भदेसर थाने में न्यायालय के आदेश पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भदेसर थाने में दर्ज प्रकरण के अनुसार नूतन राजुमणी ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेंडर और मेनेजर दिल्ली निवासी बिजेंदर कुमार ने एक रिपोर्ट देकर बताया कि एक वोल्वो ट्रेलर मय ट्रॉली 11 जनवरी को डेल्हीवेरी पार्सल कम्पनी के लॉजिस्टिक कानपुर से लौट कर अहमदाबाद के लिए दिन में रवाना हुई थी। इसमें लोगों के ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल के कई कट्टे रखे हुए थे। ट्रेलर सीधे भदेसर चौराहे पर 12 जनवरी शाम को रुकी।
ट्रेलर का ड्राइवर विपिन कुमार विश्वकर्मा और कंडक्टर रामविलास चौधरी भदेसर चौराहे पर चाय पीने के लिए रुके। चाय पीने के बाद जंगल की तरफ फ्रेश होने गए थे। वापस आकर देखा तो ट्रॉली के जीपीएस सिस्टम किसी ने डैमेज कर दिए थे और सारे लॉक टूटे होकर गेट खुला था। ट्रॉली के अंदर जब देखा तो कुछ पार्सल के कट्टे चोरी हो चुके थे। इस बात पर ड्राइवर ने तुरंत बिजेंद्र कुमार को इस बात की सूचना दी। रिपोर्ट में बताया कि वोल्वो ट्रेलर से चोरी हुए सामान की जब ऑनलाइन सिस्टम से चेकिंग की गई तो पता चला एक लाख 56 हजार 581 रुपए का 20 पार्सल के कट्टे गायब हो चुके थे। दिल्ली से मैनेजर बिजेंद्र तुरंत भदेसर पहुंचे और थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाने की बात कही लेकिन भदेसर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद मैनेजर बिजेंद ने ट्रेलर को अहमदाबाद के लिए आगे रवाना कर दिया। प्रार्थी ने कोर्ट में इस्तगासा पेश किया। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर लिया।