views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। शहर की सदर थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ शेरु कीर के गणेशपुरा स्थित मकान पर दबिश दी है। यहां से पुलिस ने एक 12 बोर बंदूक, देशी पिस्टल मय 05 जिन्दा कारतुस जब्त किए है। आरोपी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास शुरू कर दिए हैं।पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त की और से अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत सदर पुलिस ने कार्यवाही की है। इसमें सदर सीआई हरेन्द्रसिंह सौदा के नेतृत्व में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शीतल गुर्जर, हेड कांस्टेबल देवेन्द्रसिंह, जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल हेमव्रतसिंह, बलवन्तसिंह, चालक मुकेश की टीम का गठन किया। टीम ने मुखबीर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ शेरु पुत्र मांगीलाल कीर निवासी नई आबादी गणेशपुरा के मकान पर दबिश दी गई। मकान की तलाशी में एक 12 बोर बंदूक, देशी पिस्टल मय 05 जिन्दा कारतूस मिले, जिन्हें जब्त किया है। आरोपित सुरेन्द्र उर्फ शेरु कीर भीलवाडा, उदयपुर, बांसवाडा के विभिन्न प्रकरणों में वांछित चल रहा है, जो मकान से गायब मिला है। आरोपित सुरेन्द्र उर्फ शेरु कीर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पूर्व में भी उक्त हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अवैध हथियार रखने एवं खरीद फरोख्त, अवैध अफीम के प्रकरण दर्ज होकर चालान हुये है। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शीतल गुर्जर मय टीम की विशेष भूमिका रही है।