views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के ठहराव को लेकर लंबे समय से प्रशासन प्रयासरत था। समय-समय पर कई नई सौगात देने के प्रयास भी किए गए। वही अब चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी में शीघ्र जिपलाइन की सौगात मिल जाएगी इसका कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। दुर्ग की तलहटी में मोहर मंगरी के यहां पर जिपलाइन तैयार हो चुकी है। वन विभाग की ओर से यहां लव कुश वाटिका का निर्माण भी करवाया गया है। मोहर मंगरी के यहां पर बन रही जिपलाइन का चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने निरीक्षण किया। वन विभाग के अधिकारियों से यहां चल रहे निर्माण की जानकारी ली है। शीघ्र ही इसका उद्घाटन होने की संभावना है।
जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ शहर में दुर्ग की तलहटी में स्थित मोहर मंगरी के यहां पर ज़िपलाइन का प्रस्ताव था। वन विभाग की ओर से इस जिपलाइन को बनवाया जा रहा है, जिसका काम पूरा होने में है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल अब तक हुए कार्य का निरीक्षण करने के लिए मोहर मंगरी पहुंचे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर गीतेश श्री मालवीय भी साथ थे। जिला कलक्टर ने पहाड़ी पर जाकर भी देखा। साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्री मालवीय ने जिपलाइन का ट्रायल भी लिया। इस पूरी प्रक्रिया को चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने देखा और उप वन संरक्षक विजय शंकर पांडे से इस बारे में जानकारी ली। साथ ही शीघ्र इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इससे कि लोगों को इस जिपलाइन का लाभ मिले और पर्यटकों का ठहराव यहां पर बढ़ सके।
एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा-पोसवाल
निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में लव कुश वाटिका को स्वीकृत किया गया था। उसका कार्य पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही यहां पर एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए 22 लाख की लागत से जिप लाइन बनाई है। आज उसी का निरीक्षण करने के लिए आए थे। बहुत ही शीघ्र इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। जिपलाइन बनने से यहां पर निश्चित ही पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। जो लोग दुर्ग भ्रमण के लिए आते हैं वह यहां पर भी आएंगे साथी एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेंगे।
सीएम बजट घोषणा की है क्रियान्वयन
जानकारी में सामने आया कि राज्य सरकार के वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश के हर जिले में लव कुश वाटिका बनाने की घोषणा हुई थी। इस घोषणा को लेकर चित्तौड़गढ़ जिले में वन विभाग ने चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी में मोहर मंगरी का चयन किया गया। बजट आवंटन के साथ ही इसका काम काफी तेजी से चला। वहीं अब इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी हफ्ते इसके उद्घाटन को लेकर तैयारियां की जा रही है। डीएफओ विजय शंकर पांडे ने बताया कि बजट आवंटन के साथ काम तेजी से चला है। अच्छी बात यह है कि जंगल का क्षेत्र होने के कारण यह एक एडवेंचर भरा होगा। उन्होंने बताया कि यहां वन्य जीवों का मूवमेंट होता है तो पर्यटकों के लिए यह काफी उत्साह पूर्ण रहेगा।
लगेगी लव कुश की प्रतिमा
डीएफओ ने बताया कि 40 हेक्टेयर वन क्षेत्र को कवर करते हुए एक बड़ा गेट लगाया गया है। वाटिका का नाम लवकुश के नाम पर होने के कारण लव कुश के दो प्रतिमा लगाई जाएगी। यह मूर्ति लगभग ढाई से तीन फीट के फाइबर मटेरियल से बनी होगी। साथ ही यहां पर बच्चों के लिए गेम्स जोन भी बनाया है, जो बच्चों को काफी उत्साहित करेगा।