views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर में गत 2 फरवरी को विकास उर्फ बंटी आंजना की हत्या के बाद राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के दौरान मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा बंटी हत्या कांड का खुलासा करने के दूसरे दिन बुधवार को पेच ऐरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मंत्री उदयलाल आंजना ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर ओछी राजनीति का आरोप लगाते हुवे कहा कि मेरी और मेरे भांजे विक्रम आंजना की साफ सुथरी छवी को बिगाडने का पूरा प्रयास किया है। विकास उर्फ बंटी आंजना गांव केसुन्दा का होनहार लडका था, जिसे बीजेपी के छुट भैया नेताओं ने बरगला कर उसे अपराधिक गतिविधियों में धकेल दिया है। उसकी मौत के बाद उसकी लाश पर जो राजनीति की जा रही है वह निन्दनींय है। 2017 के चुनाव में बंटी आंजना ने मुझे वोट दिया था लेकिन राजनीतिक महात्वाकांक्षाओं के चलते बीजेपी के नेताओें ने सीधे साधे होनहार लडके को गलत रास्ते पर धकेल कर उसका व उसके परिवार का जीवन नर्क कर दिया है। आंजना ने पुलिस के द्वारा बताए अनुसार कहा कि बंटी आंजना की स्वंय की 5158 गेंग थी। वही मारवाड की 007 के सरगना लारेंस विश्नोई ने जेल से निकलते ही मार देने की विडियो भी जारी किये थे। डोडा के वाहन लूटना उसका पेशा हो गया था। उसके विरूद्व मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो में एनडीपीएस, मारपीट, अपहरण व अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त के कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। लेकिन उसकी हत्या के फर्जी आरोप मुझ पर और मेरे भांजे पर लगाये गये वह निराधार है। हत्या के प्रकरण में पुलिस प्रशासन से जल्द खुलासे के आग्रह के परिणाम स्वरूप पुलिस प्रशासन ने हत्या के मुख्य चारो आरोपियों को नामजद करते हुऐ सहायता करने वाले तीन आरोपियो को हाल ही गिरफ्तार कर बडी सफलता हासिल की है। इसके लिए पुलिस प्रशासन बधाई की पात्र है। उन्होने कहा पूर्व मन्त्री श्रीचंद कृपलानी शरीफ आदमी है, उनके द्वारा आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाये जा रहे है लेकिन कुछ छुट भैया नेता जो विधायक की दावेदारी भी करना चाह रहे है, वह यह कहते नहीं थक रहे है कि हमारा राज आने दो सभी को देख लेगें। आंजना ने सभी को आडे हाथो लेते हुऐ कहा कि वह किस किस को देख लेगें। मेरे पास तो कार्यकर्ताओ की फोज है। उन्होने प्रेसवार्ता में खुले आम चेतावनी देते हुऐ कहा कि बीजेपी उनके खास 10 बुथो का सर्वे करवा ले। यदि उसमें मुझे समर्थन नही मिलता है तो में राजनीति करना छोड दूंगा। दंगा भ्रटाचार, गोलीकाण्ड, सट्टा सभी बंद होकर कानून व्यवस्था बहाल की है। उन्होने बीजेपी के नेताओं द्वारा की जा रही सीबीआई जांच को सीरे से नकारते हुऐ कहा कि सीबीआई और ईडी सभी केन्द्र सरकार के अधिन है वह वह कितनी पारदर्शीता से काम कर रही है इसका प्रमाण राहूल गांधी सहित देश के शिर्ष नेताओं पर की जारही फर्जी कार्यवाही से प्रमाणित है। उन्होने कहा राजस्थान पुलिस ईमानदारी से काम कर रही है मेरे भतीजे की भी न्यायीक जांच चल रही है न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। लेकिन ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही पर सवाल उठता है क्योकी कांग्रस की राजस्थान सरकार की पुलिस कैसे पारदर्शिता से कार्यवाही कर पाऐगी यह भी सन्देहास्पद प्रश्न है। प्रेस वार्ता के दौरान ही आरोप प्रमाणित होने पर इस्थीपा देने के पुछे गये प्रश्न पर मन्त्री आंजना ने कहा कि इनके कहने से आंजना इस्थीपा नही देगा कानुन व्यवस्था के लिये मुझे बीजेपी के नेताओं से सर्टीफिकेट नही चाहिये मुझे यहां की जनता से सर्टीफिकेट लेना है। उन्होने कहा कि आप सभी कलमकार है आप गलत को गलत लिखे और सही को सही मुझ एतराज नहीं है। हाल ही बीजेपी द्वारा लगाये गये धरने के अन्तिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनीया यहां आये तो उपस्थित जन समुह से उनको भी आम जनता के समर्थन का अन्दाज लग गया होगा कि बीजेपी के साथ कितने लोग समर्थन में खडे है। मेरा तो कहना है कि पुनीया जैसे सुलझे हुऐ व्यक्ति को भी घटना की पुरी जानकारी लेकर फिर यहां आना चाहिये था।