views
- मानपुरा में हुआ हादसा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में आने वाले मानपुरा गांव में हाई बुधवार शाम को हादसा हुआ है। स्कॉर्पियो और लोडिंग ऑटो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और गंभीर छह घायलों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी विक्रमसिंह मय जाब्ता के चिकित्सालय और मौके पर पहुंचे। ऑटो में सवार लोग भीलवाड़ा के बीगोद में क्षेत्र में कहीं शोक जताने गए थे।
जानकारी में सामने आया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के पास बुधवार शाम को स्कॉर्पियो लोडिंग ऑटो में टक्कर हो गई। बताया गया है कि लोडिंग ऑटो में सवार सभी जने भीलवाड़ा जिले के बीगोद गांव में शोक जताने गए थे। वहां से आते समय यह हादसा हुआ है। इसी तरह विपरीत दिशा में चल रहे स्कॉर्पियो में सवार चार से पांच जने चित्तौड़गढ़ शहर में एक दस्तूर प्रोग्राम में शामिल होने आए थे। प्रोग्राम खत्म होने के बाद वापस अपने घर गोपालपुरा, बस्सी जा रहे थे। स्कार्पियो सवार गोपालपुरा निवासी फतेह सिंह (45) पुत्र उम्मेद सिंह और पुष्पा कंवर (70) पुत्र पत्नी उम्मेद सिंह घायल हो गए। इधर, हादसे की सूचना मिलने पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, नेता प्रतिपक्ष सुरेश झंवर, भोईखेडा पार्षद बालकिशन भोई भी हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों कुशल क्षेम पूछी।
हादसे में यह हुवे हताहत
इस हादसे में ऑटो में सवार रामलाल (25) पुत्र तुलछीराम, श्यामलाल (45) पुत्र रूपा भोई, रामलाल (55) पुत्र मोहनलाल भोई, रूपलाल (55) पुत्र हजारी भोई, देवा (70) पुत्र भेरूलाल भोई, शंकरलाल (38) पुत्र हजारीलाल भोई, भोनीराम (45) पुत्र खेमा भोई, चांदी बाई (65) पत्नी गोकुल, लालीबाई, लादूलाल पुत्र भैरूलाल भोई, मोहनी बाई (60) पत्नी रूप लाल भोई, बादाम बाई (35) पत्नी मांगीलाल भोई, जमुना बाई (55) पत्नी रतनलाल भोई, घोसुंडा निवासी बाली बाई (35) पत्नी भूरा भोई, बंदेरा निवासी कैलाश (45) पुत्र उदाजी भोई घायल हो गए। इसमें भोईखेड़ा निवासी मोहनी बाई भोई की मौत हो गई। वहीं, लाली बाई, बादाम बाई, शंकरलाल, जमुनी बाई, लादूराम और चांदी बाई की हालत गंभीर होने के कारण उदयपुर रेफर कर दिया गया।
चिकित्सालय में जमा हो गई भारी भीड़
दुर्घटना में घायलों की संख्या इतनी थी कि ट्रॉमा वार्ड पूरा भर गया। वहीं घायलों के परिजन भी हॉस्पिटल में पहुंचे, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली सीआई विक्रमसिंह ने जाप्ते को मौके पर भेजा। पुलिस जाब्ता ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया था। जिला चिकित्सालय में डिप्टी चित्तौड़गढ़ बुद्धराज टांक, कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह मय जाब्ता, तथा सदर थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने भीड़ को हटाया। हादसे की सूचना मिलने पर पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव चिकित्सालय पहुंचे और अन्य चिकित्सकों को भी चिकित्सालय बुला लिया।