views
पहले पर सिपाहियों से लेकर अधिकारियों ने किया आर्थिक सहयोग
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। खाकी लोगों की सुरक्षा के लिए हर समय सबसे आगे खड़ी रहती है तो वहीं सामाजिक सरोकार के अलावा रिश्तो के निर्वहन में भी कहीं पीछे नहीं है। ऐसा ही एक उदाहरण चित्तौड़गढ़ में देखने को मिला है। पुलिस ड्यूटी के दौरान साथी की एक साल पूर्व सड़क हादसे में निधन हो गया था। इस शहीद पुलिसकर्मी की बहन के विवाह की जानकारी मिली तो बैचमेट ने सोशल मीडिया पर पहल करते हुए दो लाख रुपए से ज्यादा की राशि जुटाते हुए कन्यादान किया है। चित्तौड़गढ़ के पुलिसकर्मियों के इस कदम की हर कहीं सराहना हो रही है। एक बहिन को विवाह के दौरान उसके भाई की कमी महसूस नहीं होने दी।
जानकारी में सामने आया की चित्तौड़गढ़ पुलिस के 2008 के भर्ती कांस्टेबल स्वर्गीय पूरण सिंह सारंगदेवोत का वर्ष 2021 में सड़क हादसे में स्वर्गवास हो गया था। पूरणसिंह मंडफिया थाने पर तैनात थे और मुलजिमों को चित्तौड़गढ़ ले जाने के दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया था। पूरण सिंह परिवार में तीन बहनों के इकलौते भाई थे। इनकी एक बहिन का विवाह 9 फरवरी को था, जिनके कन्यादान के लिए चित्तौड़गढ़ पुलिस के कुछ जवानों ने पहल की।सभी ने मिल कर सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर कन्यादान के लिए पहल करते हुवे राशि जुटाई। इस पर चित्तौड़गढ़ पुलिस के जवानों के साथ ही अधिकारियों तथा चित्तौड़गढ़ पुलिस में पूर्व में रहे स्टाफ ने मिल कर फोन पे , गूगल पे के जरिए 2 लाख पांच हजार सौ रुपए एकत्रित किए। वहीं गुरुवार को बहन उमा कुंवर के विवाह में हमेरसिंह जी का खेड़ा थाना डूंगला में चित्तौड़गढ़ पुलिस स्टाफ ने पहुंच कर कन्यादान के रूप में नकद राशि उनके पिता प्रताप सिंह जी सारंगदेवोत को भेंट की। गौरतलब है कि पूर्व में भी चित्तौड़गढ़ पुलिस के किसी भी स्टाफ के ऊपर कोई भी विपत्ति आती है तो पूरा पुलिस परिवार एकजुट होकर इस तरह की आर्थिक सहायता करता आया है और सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर पूर्व में भी इस तरह की मुहिम लगातार चला कर इस तरह की आर्थिक सहायता चित्तौड़गढ़ पुलिस परिवार एक दूसरे साथी का आर्थिक सहयोग करते आए है।