views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिले में कपासन रेलमार्ग पर एक विवाहिता अपनी दो पुत्रियों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक 2 साल की मासूम का पैर कट गया जबकि एक 10 साल की बालिका फिसलने से बच गई। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने गंभीर रूप से घायल मासूम को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया है। यहां से भी गंभीर अवस्था में उसे उदयपुर रेफर कर दिया। बताया गया है कि पांडोली रेलवे स्टेशन के निकट दोपहर करीब 1 बजे ट्रेन गुजरी थी, जिसके आगे विवाहिता कूद गई। इस विवाहिता की पहचान नीमच निवासी रंजना पत्नी संदीप के रूप में हुई है। वही करीब 2 साल की मासूम से गंभीर घायल हो गई इसका एक पैर कट गया और हाथ पर भी गंभीर चोट लगी है, जबकि करीब 10 साल की बालिका भी साथ थी जो संभवतः पटरी पर स्लिप हो जाने अथवा डर जाने के कारण पटरी से हट गई। इससे इसकी जान बच गई। बाद में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची है। हादसे का क्षेत्र जीआरपी थाने का बताया जा रहा है। इधर, ग्रामीणों ने घायल 2 साल की मासूम तथा उसकी बड़ी बहन को चित्तौड़गढ़ लेकर आए हैं। जिला मुख्यालय पर आने के दौरान बड़ी बहन जो कि करीब 10 साल की है उसने अपने परिजनों के नंबर बताएं। इससे पता चला है कि यह विवाहिता 2 दिन से घर से लापता है तथा इसका पीहर भी नीमच क्षेत्र में ही है। परिजन 2 दिन से उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को भी निंबाहेड़ा में उसकी तलाश हो रही थी। तभी हादसे की जानकारी मिली तो सभी परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए। यहां से बालिका को उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है। वही अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।