views
छोटीसादड़ी में इस बार आठ दिवसीय मेला लगेगा, भरत खटीक बने मेला कमेटी के अध्यक्ष
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर पालिका के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में नगर पालिका की वार्षिक बोर्ड बैठक और महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले मेल को लेकर नगर पालिका अध्यक्षा फ़ातेमा बोहरा की अध्यक्षता एवं एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, पालिका उपाध्यक्ष सीमा उपाध्याय की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। करीब आधा घंटे चली बैठक में साल 2023-24 के लिए सर्वसम्मति से गत साल से 8.78 करोड़ रुपए बढ़ाकर 43 करोड़ 96 लाख 44 हजार रुपए का वार्षिक बजट पारित किया गया। वही, महाशिवरात्रि मेले को लेकर बैठक में 55 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। इस बार महाशिवरात्रि मेला आठ दिवसीय रहेगा। मेला 5 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत शिव मन्दिर नीमच रोड पर 5 मार्च को मेले का उद्घाटन किया जायेगा। मेले का समापन 12 मार्च को होगा। साथ ही मेला समिति का अध्यक्ष पार्षद भरत खटीक को बनाया गया। मेला कमेटी के सदस्य पार्षद राजेश मंगरोरा, राधेश्याम चण्डालिया, यासीर पठान,धापू बाई, ज्योति रेगर, आशा माली, सुरेश गुजराती, मनोज दक को बनाया गया। बैठक में पार्षद सुरेश गुजराती ने गोमाना दरवाजा से हर मंदिर तक रोड बनाने और बाल श्मशान की चार दीवारी बनाने की मांग की। मनोनित पार्षद नरेंद्र राव मराठा ने श्मशान के पास विश्रामघाट की मरम्मत की मांग की। मनोनीत पार्षद हरीश टेलर ने पुरुष स्नानघर बनाने की मांग की। बोर्ड की बैठक आधे घंटे में ही खत्म हो गई। भाजपा के केवल पांच पार्षद बैठक में मौजूद थे। जिससे बैठक में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष फातेमा मुस्तफा बोहरा, उपखंड अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, जेईएन राहुल बुंदीवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष सीमा उपाध्याय, पार्षद ममता शर्मा, रेखा व्यास, हेमलता कुमावत, दीपक व्यास राजेश मंगरौरा, हरीश टेलर, राधेश्याम गायरी, रमेश मीणा, राधेश्याम चंडालिया, सुरेश जटिया भरत खटीक, आशा नाहर ज्योति रेगर, धापू बाई तेली, लिपिक नरेंद्र सिंह चौहान, रघुनाथ टेलर सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।